- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- नातिन को गोद में बिठाकर 75 की शर्मिला ने काटा केक, बेटी दामाद के साथ यूं मनाया जन्मदिन
नातिन को गोद में बिठाकर 75 की शर्मिला ने काटा केक, बेटी दामाद के साथ यूं मनाया जन्मदिन
| Published : Dec 08 2019, 05:49 PM IST
नातिन को गोद में बिठाकर 75 की शर्मिला ने काटा केक, बेटी दामाद के साथ यूं मनाया जन्मदिन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
तो क्या इस वजह से शामिल नहीं हो पाईं करीना : शर्मिला टैगोर के बर्थडे पर कुछ दिनों पहले बहू करीना, बेटे सैफ और पोते तैमूर भी पहुंचे थे। हालांकि बर्थडे वाले दिन करीना-सैफ और तैमूर को जयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया। माना जा रहा है कि राजस्थान के जैसलमेर में करीना की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग चल रही है और वो इसी वजह से यहां पहुंची हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि करीना रणथम्भौर में सास शर्मिला टैगोर का बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं।
25
पटौदी पैलेस के गार्डन में बहन इनाया नाओमी के साथ झूला झूलते तैमूर।
35
मंसूर अली खान पटौदी की कब्र के नजदीक तैमूर और इनाया।
45
बेटी इनाया नाओमी खेमू के साथ सोहा अली खान।
55
दो दिन पहले पटौदी पैलेस में करीना और सैफ के साथ सोहा और कुणाल खेमू।