- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कहीं ससुर ने बहू के साथ लड़ाया इश्क तो कहीं जीजा साली रोमांस करते आए नजर
कहीं ससुर ने बहू के साथ लड़ाया इश्क तो कहीं जीजा साली रोमांस करते आए नजर
मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर शशि कपूर की आज 82वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 18 मार्च, 1938 को कोलकाता में हुआ था। शशि, पृथ्वीराज कपूर के बेटे और राज कपूर-शम्मी कपूर के छोटे भाई थे। बलबीर राज कपूर उर्फ शशि कपूर ने 1944 में अपना करियर पृथ्वी थिएटर के 'शकुंतला' नाटक से शुरू किया था। राज कपूर की पहली फिल्म 'आग' और तीसरी फिल्म 'आवारा' में उनके बचपन की भूमिकाएं निभाई थी। हालांकि, शशि कपूर अब हमारे बीच नहीं है।
18

शशि ने यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धर्मपुत्र' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जिन्होंने रियल लाइफ इन-लॉज के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस किया। इनमें से किसी ने अपनी बहू के साथ किसी ने अपनी साली के साथ फिल्मी पर्दे पर रोमांस किया था। शशि ने भी नीतू सिंह के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस किया था, जो रिश्ते में उनकी बहू लगती हैं। ये फिल्म थी दीवार (1975), 'एक और एक ग्यारह' (1981), 'काला पानी' (1980)। शशि रिश्ते में बबिता के चाचा ससुर लगते हैं। दोनों ने फिल्म 'हसीना मान जाएगी' (1968) में काम किया है।
28
करिश्मा कपूर रिश्ते में सैफ अली खान की साली लगती हैं। दोनों ने फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' (1999) में काम किया है।
38
रानी मुखर्जी और अजय देवगन का रिश्ता जीजा-साली का है। रानी मुखर्जी, अजय देवगन की पत्नी काजोल की कजिन हैं। अजय और रानी ने फिल्म 'चोरी चोरी' 2003) और 'एलओसी कारगिल' (2003) में काम किया है।
48
अनिल कपूर और श्रीदेवी का रिश्ता देवर-भाभी का है और दोनों ने ही सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस किया है। इन्होंने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' (1986), 'लम्हे' (1991), 'रूप की रानी चोरों का राजा' (1993), 'लाडला' (1993) और 'जुदाई' (1996) फिल्मों में काम किया है।
58
रणधीर कपूर रिश्ते में नीतू सिंह के जेठ हैं। दोनों ने फिल्म 'कस्मे वादे' (1978), 'रिक्शावाला' (1973), 'हीरालाल पन्नालाल' (1978), 'डोंगी' (1979), 'भला मानुस'(1976) सहित अन्य फिल्मों में साथ काम किया है।
68
राजेश खन्ना ने फिल्म 'अनुरोध' (1977) में सिंपल कपाड़िया के साथ रोमांस किया था। जब सिंपल ने राजेश के साथ स्क्रीन शेयर किया था, तब वे रिश्ते में उनके जीजा लगते थे। यानी राजेश उनकी बहन डिंपल से शादी कर चुके थे।
78
फिरोज खान और मुमताज आपस में समधी हैं। मुमताज की बेटी नताशा फिरोज खान की बहू (एक्टर फरदीन खान की पत्नी) हैं। फिरोज खान और मुमताज ने फिल्म 'अपराध' (1972), 'उपासना' (1971), 'आग' (1967) सहित अन्य फिल्मों में साथ काम किया है।
88
शम्मी कपूर रिश्ते में बबिता के चाचा ससुर लगते हैं। दोनों ने फिल्म 'तुमसे अच्छा कौन है' (1969) में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos