- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मांग में सिंदूर और नथ पहने खूबसूरत दिखी शिल्पा शेट्टी, बप्पा को विदा करते वक्त बेटे संग किया डांस
मांग में सिंदूर और नथ पहने खूबसूरत दिखी शिल्पा शेट्टी, बप्पा को विदा करते वक्त बेटे संग किया डांस
मुंबई. देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने घरों में गणपति विराजित किए है। इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने रविवार को गणेश विसर्जन किया। विसर्जन के दौरान शिल्पा बेहद एक्साइटेड नजर आई। इस मौके पर उन्होंने मांग में सिंदूर, बड़ी नथ और येलो कलर का सलवार सूट कैरी किया था। वे ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आई। विसर्जन से पहले उन्होंने बेटे विआन और सास के साथ जमकर डांस भी किया। उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स को भी जमकर पोज दिए।

शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गणपति विसर्जन से पहले घर में हवन करवाया। इसके बाद घर के कम्पाउंड में एक बड़ी सी पानी की टंकी में बप्पा का विसर्जन किया।
पति राज कुंद्रा का हाथ पकड़कर डांस करती शिल्पा शेट्टी।
बेटे विआन के साथ शिल्पा शेट्टी ने जमकर डांस किया। इस मौके पर विआन पूरे जोश के साथ डांस करते नजर आए। उन्होंने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए।
शिल्पा की मां सुनंदा भी इस दौरान बेहद एक्साइटेड नजर आईं।
पापा के कंधे पर बैठकर भी विआन ने डांस किया।
बप्पा के विसर्जन से पहले शिल्पा ने परिवारवालों के साथ घर में हवन-पूजन किया।
शिल्पा पति राज कुंद्रा और बेटे के साथ बप्पा को विसर्जन के लिए ले जाती हुईं।
गणपति विसर्जन से पहले शिल्पा ने गणपति बप्पा के खूब जयकारे लगाए।
बंगले के कम्पाउंड में बड़ी सी पानी की टंकी में शिल्पा ने बप्पा का विसर्जन किया।
गणपति विसर्जन के बाद शिल्पा ने मीडिया फोटोग्राफर्स को लड्डू का प्रसाद बांटा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।