- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- करोड़ों की लागत से बना है शिल्पा शेट्टी का नया रेस्त्रां, उद्घाटन से पहले पहुंचे रितेश-जेनेलिया
करोड़ों की लागत से बना है शिल्पा शेट्टी का नया रेस्त्रां, उद्घाटन से पहले पहुंचे रितेश-जेनेलिया
- FB
- TW
- Linkdin
शिल्पा शेट्टी के अभी इस रेस्त्रां का उद्घाटन होना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही इसकी शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शिल्पा शेट्टी के नए रेस्त्रां को अभी आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है, लेकिन उद्घाटन से पहले रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा रेस्त्रां के पहले सेलेब्रिटी गेस्ट बने। इस मौके पर खुद शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा भी मौजूद थे।
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर नए रेस्त्रां के भीतर की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि 'पिछली रात...लगभग 9 महीने बाद मेरा पहला नाइट आउट और डिनर, बास्तियन वर्ली में बेहतरीन खाने को चखने की रात, मौज-मस्ती और दोस्त।'
इंस्टाग्राम पर रेस्त्रां की जेनेविया डिसूजा ने काफी तारीफ की है और उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही एक बार फिर से शिल्पा और राज के साथ उनके रेस्त्रां पर खाने का मजा ले सकेंगी।
हालांकि, शिल्पा का यह रेस्त्रां सीफूड के लिए मशहूर है, लेकिन रितेश देशमुख ने यहां केवल शाकाहारी डिशेज ही ली थीं। रितेश ने रेस्त्रां के शाकाहारी खाने की काफी तारीफ भी की।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल ही खबर आई थी कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा एक रेस्त्रां फ्रेंचाइज में 10-15 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं।
बास्तियन रेस्तरां की ब्रांच केवल इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं और यह रेस्त्रां अपने खाने के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।