- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मां लक्ष्मी के स्वागत में शिल्पा शेट्टी ने बेटे संग घर में बनाई रंगोली, इन्जॉय करता दिखा वियान
मां लक्ष्मी के स्वागत में शिल्पा शेट्टी ने बेटे संग घर में बनाई रंगोली, इन्जॉय करता दिखा वियान
मुंबई. दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारी देशभर में जोरों से चल रही है। हर कोई अपने घरों को सजाने में लगे हुए हैं। वहीं, सेलेब्स भी अपने-अपने घरों को मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए सजा रहे हैं। ऐसे में शिल्पा शेट्टी भी अपने घर में दिवाली की तैयारियों में जुटी हुई हैं। हालांकि, इस बार स्टार्स के घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन नहीं किया गया है। कोरोना के चलते इस त्योहार का रंग थोड़ा फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में शिल्पा बेटे के साथ घर को सजाने में लगी हुई हैं। एक्ट्रेस ने बेटे के साथ बनाई रंगोली...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, शिल्पा शेट्टी ने धनतेरस के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बेटे के साथ रंगोली बनाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'इस साल का कलरफुल और बेहतरीन पल। दिवाली के पहले दिन के मौके पर वियान और मैं रंगोली बना रहे हैं। मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए बेहतरीन तरीका।'
एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो शिल्पा शेट्टी पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं और इसमें शिल्पा का बेटा वियान काफी मस्ती करते हुए दिख रहा है और बेटे की मस्ती देख शिल्पा भी काफी खुश होती दिख रही हैं।
बहरहाल, शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा शेट्टी 9 महीने की हो चुकी है। मालूम हो, वो इसी साल 15 फरवरी को दूसरी बार सेरोगेसी की मदद से मां बनी थीं। हाल ही में 45 साल की शिल्पा ने दूसरी बार मां का अहसास पाने का अनुभव शेयर किया। शिल्पा ने बताया कि समीशा के लाइफ में आने के बाद उनका परिवार पूरा हो गया है।
नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में बातचीत के दौरान शिल्पा ने कहा था कि 'मुझे लगता है कि जो मैं 10 साल पहले हुआ करती थी उसकी तुलना में जो आज हूं, उसमें योग की बहुत बड़ा योगदान है।' शिल्पा ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि योग ने मेरे भीतर काफी अंतर पैदा किया है। वियान (बेटे) के जन्म के बाद मैं कई बार इमोशनल हुई थी क्योंकि जब आप पहली बार मां बनती हैं तो ये बेहद भावुक पल होता है।'
उन्होंने कहा कि 'पहली बार में मेरे लिए ये काफी कठिन रहा था लेकिन अब मुझे लगता है कि ये बहुत ही आसान है। हिम्मत आ गई है, मैं 45 की हूं और मेरे पास एक और बच्चा है। जब मैं 50 की हो जाऊंगी तब मेरी बेटी 5 साल की होगी।'
शिल्पा ने आगे कहा, 'लोग क्या कहते हैं, मैं इसकी परवाह नहीं करती और ना ही किसी के जजमेंट से मुझे कोई फर्क पड़ता है। एक मां के तौर पर मैं जो बेस्ट कर सकती हूं, करती रहूंगी।'
शिल्पा ने कहा, 'मैं अपने बच्चों को उसी तरह बड़ा करना चाहती हूं, जैसे मेरे माता-पिता ने मुझे किया है। बस फर्क इतना है कि हमारे दौर में हम एक छोटे घर में पले-बढ़े और सुख सुविधाओं का अभाव था, जबकि आज ऐसा नहीं है।'
बता दें कि शिल्पा ने अगस्त में बेटी समीशा की पहली गणेश पूजा के लिए एक स्पेशल ड्रेस तैयार करवाई थी, जो हूबहू उनके ऑउटफिट से मिलती-जुलती थी। इतना ही नहीं शिल्पा की ड्रेस उनके बेटे वियान राज कुंद्रा से भी मैच कर रही थी। गणेश पूजा से एक दिन पहले शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक के बाद एक तीन वीडियो शेयर किए, जिसमें वो डिज़ाइनर पुनीत बलाना द्वारा भेजे गए आउटफिट्स को दिखा रही थीं।