- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शिल्पा शेट्टी के एक इशारे पर राज कुंद्रा ने खरीदा था शानदार बंगला, करोड़ों का घर अंदर से दिखता है ऐसा
शिल्पा शेट्टी के एक इशारे पर राज कुंद्रा ने खरीदा था शानदार बंगला, करोड़ों का घर अंदर से दिखता है ऐसा
मुंबई. पोर्नोग्राफी फिल्म बनाने के मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में है। जब ने कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है, तभी उनसे जुड़ी कई नई-नई विवादित जानकारियां सामने आ रही है। बता दें कि राज कुंद्रा 9 कंपनियों के डायरेक्टर हैं। उनका करोड़ों का बिजनेस है और वे महंगे तोहफे देने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी शिल्पा को करोड़ों के विला गिफ्ट में दिए हैं। इन्हीं में से एक है उनका मुंबई वाला बंगला किनारा, जिसमें वे फैमिली के साथ रहते हैं। नीचे देखें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के आलीशान बंगले की इनसाइड फोटोज...

आपको बता दें कि पत्नी शिल्पा शेट्टी के एक इशारे पर राज कुंद्रा ने 100 करोड़ की कीमत वाला समुंदर किनारे का आलीशान बंगला खरीद लिया था। दरअसल, शिल्पा की ख्वाहिश थी कि उनका घर सी-फेसिंग हो।
शिल्पा शेट्टी फैमिली के साथ जिस बंगला में रहते है, वो अंदर से बेहद खूबसूरत नजर आता है। इस बंगले में सुविधा की हर चीज मौजूद है।
शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी हमेशा से सी-फेसिंग घर की चाहत थी। जहां वे फिलहाल रह रही है, वहीं उनका ड्रीम होम है।
शिल्पा ने पति राज कुंद्रा के साथ मिलकर घर को शानदार तरीके से सजाया है।। इसके अलावा ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने इस घर का इंटीरियर डिजाइन किया है।
बता दें कि घर में को सजाते वक्त फेंग शुई और वास्तु का पूरा ध्यान रखा गया। शिल्पा ने घर के एंट्रेंस पर एक गोल्डन हाथ लगाया है। वहीं, बंगले की सीलिंग की बात करें तो ये करीब 14 फीट ऊंची है।
बंगले में एक शानदार डाइनिंग रूम है। यहां पर बड़ी सी डाइनिंग टेबल लगी हुई है, जहां पूरी फैमिली मिलकर साथ में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर करती है।
शिल्पा शेट्टी के बंगले के अंदर उनका पर्सनल जिम भी है, जहां वे अक्सर वर्कआउट करती नजर आती है।
बंगले के बाहर बड़ा सा गार्डन है। जहां शिल्पा कभी-कभी बेटे के साथ क्रिकेट भी खेलती नजर आती है।
शिल्पा ने सिर्फ घर को अंदर से ही नहीं बल्कि बाहर से शानदार तरीके से सजाकर रखा है। उन्होंने अपने गार्डन में कई सारे पेड़-पौधे लगा रखे है। इसमें भी खास लाइटिंग से सजाया है।
शिल्पा के साथ इस बंगले में पति और बच्चों के अलावा सास-ससुर भी रहते हैं। वहीं, कभी-कभी शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी भी उनके साथ रहने आ जाती है।
शिल्पा शेट्टी ज्यादातर योगा अपने गार्डन में खुली हवा में करती है। गार्डन को सजाने के लिए उन्होंने बड़ी-बड़ी मूर्तियां भी लगा रखी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।