- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मांग में सिंदूर, लाल साड़ी और हाथ में पूजा की थाली लिए करवा चौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंची शिल्पा शेट्टी
मांग में सिंदूर, लाल साड़ी और हाथ में पूजा की थाली लिए करवा चौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंची शिल्पा शेट्टी
- FB
- TW
- Linkdin
मांग में सिंदूर, हाथ में पूजा की थाली और लाल साड़ी पहने करवा चौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंची शिल्पा शेट्टी। ओवरऑल ट्रेडिशनल लुक में शिल्पा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं, नीलम कोठारी भी लाल और गोल्डन आउटफिट में खूबसूरत लगी।
अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की पत्नी पर्पल सूट पहने जेठानी सुनीता कपूर के घर पहुंची। वहीं, रवीना टंडन और वरुण धवन की मां लाली और भाभी करुणा भी स्पॉट हुए।
चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और कृषिका लुल्ला भी गॉर्जियस लुक में नजर आई।
खुले बाल और पूजा की थाली में जलते दीये को संभालती दिखी शिल्पा शेट्टी।
ट्रेडिशनल लुक में शिल्पा शेट्टी ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।
डार्क रानी कलर के सूट और बालों में गजरा लगाए बेहद खूबसूरत नजर आई रवीना टंडन।
नीलम कोठारी भी करवा चौथ सेलिब्रेट करने अनिल कपूर के घर पहुंची।
बता दें कि बिपाशा बसु भी करवा चौथ मनाने के लिए रेडी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वे पति करन सिंह ग्रोवर के साथ नजर आ रही है।