- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- दोबारा शादी कर रहा Shraddha Kapoor का भाई, हल्दी सेरेमनी में मस्ती के मूड में दिखे दूल्हा-दुल्हन
दोबारा शादी कर रहा Shraddha Kapoor का भाई, हल्दी सेरेमनी में मस्ती के मूड में दिखे दूल्हा-दुल्हन
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि पद्मिनी कोल्हापूरे के बेटे प्रियांक शर्मा की शादी के सारे फंक्शन इस बार मालदीव में ही होंगे। दूल्हा-दुल्हन का पूरा परिवार और रिश्तेदार शादी अटेंड करने मालदीव पहुंच चुके हैं।
प्रियांक और शजा एक-दूसरे को लगभग 10 साल से जानते हैं। हालांकि, इस कपल के कोरोना महामारी के कारण अपने हनीमून डेस्टिनेशन को फाइनल करना बाकी है।
प्रियांक हिंदू जबकि शजा मुस्लिम हैं। ऐसे में प्रियांक और शजा की शादी 3 बार होगी। दोनों कोर्ट मैरिज कर चुके है और अब हिंदू-रीति-रिवाज से शादी हो रही है। ऐसे में दोनों ही परिवारों में काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है।
बेटे प्रियांक को हल्दी लगाती मां पद्मिनी कोल्हापूरे। साथ में हाथों में थाली लिए खड़ी श्रद्धा कपूर।
हल्दी सेरेमनी में दूल्हा-दुल्हन दोनों की फैमिली, फ्रेंड्स और रिलेटिव्स शामिल हुए है। सभी बेहद एक्साइटेड नजर आए।
भाई की हल्दी सेरेमनी में श्रद्धा कपूर काफी खुश नजर आई। इस मौके उन्होंने लाइट ब्लू कलर का फ्लावरिश लहंगा कैरी कर रखा था। उन्होंने बेहद लाइट मेकअप किया था और बालों को टाइट बांध रखा था।
भाई की हल्दी सेरेमनी में श्रद्धा कपूर जमकर मस्ती की। वहीं, भाई और भाई को हल्दी भी लगाई।
फ्रेंड्स के साथ मालदीव के बीच किनारे रिश्तेदारों के साथ पोज देती श्रद्धा कपूर। उन्होंने एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।