- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस एक्ट्रेस की वजह से सलमान के भाई की शादीशुदा जिंदगी में आया भूचाल, घर छोड़कर चल गई थी पत्नी
इस एक्ट्रेस की वजह से सलमान के भाई की शादीशुदा जिंदगी में आया भूचाल, घर छोड़कर चल गई थी पत्नी
- FB
- TW
- Linkdin
सोहेल ने बतौर एक्टर भी अपनी किस्मत आजमाई और 2002 में आई फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से डेब्यू किया। हालांकि, उनका एक्टिंग करियार खास नहीं रहा और उन्होंने दोबारा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की कमान संभाल ली।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल के शादीशुदा जिंदगी में दरार हुमा कुरैशी की वजह से आई थी। दोनों के बीच अफेयर की खबरों के चलते मनमुटाव पैदा हो गया था।
कहा तो यह भी जाता है कि सीमा गुस्से में सोहेल का घर छोड़कर चली गई थी। सोहेल एवं हुमा कुरैशी की नजदीकियां एक क्रिकेट लीग के दौरान बढ़ी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल ने अपनी टीम का ब्रांड एम्बेसडर हुमा कुरैशी को बनाया था। इसी दौरान दोनों के बीच अफेयर की खबरें आने लगी।
जब यह बात सीमा के कानों तक पहुंची तो वो पति सोहेल का घर छोड़ मायके चली गई। हालांकि, अफेयर की इन खबरों पर हुमा ने चुप्पी तोड़ी और खुलकर बात की थी।
हुमा ने कहा था- मीडिया वाले मेरी निजी जिंदगी में मेरी राय जाने बगैर झूठी अफवाहें फैलाते हैं जो कि बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने कहा था- ऐसा इसलिए क्योंकि वह मेरी मेहनत से सबका ध्यान हटाना चाहते हैं। वह दिखाना चाहते है कि मैंने यह सबकुछ किसी एक शख्स के करीब जाने की वजह से हासिल किया हैं। जबकि सच यह है कि मैंने जो कुछ भी हासिल किया अपनी मेहनत से किया।
बता दें कि सोहेल की पत्नी सीमा खान इस वक्त वेब शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (fabulous lives of bollywood wives) को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज को देखने के बाद फैन्स के मन में एक कन्फ्यूजन पैदा हो गया है। लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि सोहेल और सीमा साथ क्यों नहीं रह रहे हैं। और वे अपने शक को दूर करने के लिए तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
शादी के बाद सोहेल ने सीमा के साथ मिलकर एंटरटेनमेंट बिजनेस शुरू किया। देखते ही देखते सीमा टीवी शो और फिल्मों की लीडिंग फैशन डिजाइनर बन गईं। टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' (2003-07) में कास्ट की कॉस्ट्यूम सीमा ने ही डिजाइन की थीं। इसी सीरियल से उन्हें पहचान मिली थी।
सीमा का 'बांद्रा 190' नाम से एक बुटीक है, जिसे वो सुजैन खान और महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी) के साथ मिलकर चलाती हैं। इसके अलावा सीमा का मुंबई में ब्यूटी स्पा और 'कलिस्ता' नाम से सैलून भी है।
सोहेल और सीमा के दो बेटे निर्वाण और योहान खान है। सोहेल ने 'डरना मना है', 'लकीर', 'मैने प्यार क्यूं किया', 'फाइट क्लब', 'सलाम-ए-इश्क', 'हीरोज', 'हैलो', 'आर्यन', 'कृष्णा कॉटेज' और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों में काम किया है।