- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब सोनू निगम ने पत्नी को सरेआम किया Kiss, होनेवाले पति की इस गलती पर खूब हंसी थीं मधुरिमा
जब सोनू निगम ने पत्नी को सरेआम किया Kiss, होनेवाले पति की इस गलती पर खूब हंसी थीं मधुरिमा
मुंबई। सोनू निगम 47 साल के हो गए हैं। 30 जुलाई, 1973 को फरीदाबाद (हरियाणा) में जन्मे सोनू ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में ही कर दी थी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोनू 2012 में उस वक्त खूब चर्चा में रहे थे, जब एक इवेंट के दौरान वो पत्नी मधुरिमा के साथ लिप-लॉक करते नजर आए थे। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियों में थी। वैसे, ये पहला मौका था, जब सोनू निगम वाइफ के साथ लवी-डवी मोमेंट शेयर करते नजर आए थे।
| Published : Jul 30 2020, 01:30 PM IST / Updated: Jul 30 2020, 01:58 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
सोनू और मधुरिमा की पहली मुलाकात एक प्रोग्राम के दौरान कोलकाता में हुई थी। दरअसल, मधुरिमा, सोनू का इंटरव्यू लेने पहुंची थीं जिसमें सोनू ने एक बंगाली गाने का उच्चारण गलत कर दिया था।
)
ऐसे में बंगाली बाला मधुरिमा ने सोनू की इस गलती को सुधारा था। हालांकि इसके बाद वो सोनू पर खूब हंसी थीं।
)
इस मुलाकात के बाद सोनू और मधुरिमा की दोस्ती हो गई और कुछ टाइम बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु कर दिया।
)
सोनू ने एक इंटरव्यू में बताया था, "जब हम मिलते थे तब म्यूजिक सुनते थे। मैं भी मधुरिमा को लव सांग गुनगुनाकर सुनाया करता था।"
)
फरवरी 2002 में सोनू और मधुरिमा ने शादी कर ली। 2007 में मधुरिमा ने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम नेवान है। बता दें, सोनू के बेटे नेवान को भी म्यूजिक से खास लगाव है। सोनू उन्हें गाना सिखाते हैं।
)
मधुरिमा लाइमलाइट से दूर घर-परिवार की देखभाल करने में बिजी रहती हैं। वे बॉलीवुड पार्टीज से भी दूर ही रहती हैं।
)
सोनू ने एक बार कहा था कि मधुरिमा में वो सारी खूबियां हैं जो एक आइडियल वाइफ में होनी चाहिए। सोनू अक्सर अपने काम के सिलसिले में टूर पर रहते है। इस दौरान मधुरिमा घर और फैमिली का पूरा ध्यान रखती हैं।
)
सोनू जब भी फॉरेन टूर पर या फिर किसी कॉन्सर्ट या किसी शो में जाते हैं तो उनके आउटफिट्स मधुरिमा खुद डिजाइन करती हैं। बता दें, मधुरिमा का 'मधुरिमा निगम' नाम से अपना काउचर ब्रांड भी है।
)
बेटे नेवान और पत्नी मधुरिमा के साथ सोनू निगम।