- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- प्रेग्नेंसी के बावजूद श्रीदेवी ने की थी फिल्म की शूटिंग, ऐश्वर्या की सास भी कर चुकी है यही काम
प्रेग्नेंसी के बावजूद श्रीदेवी ने की थी फिल्म की शूटिंग, ऐश्वर्या की सास भी कर चुकी है यही काम
| Published : Feb 25 2020, 06:40 PM IST / Updated: Mar 04 2020, 10:27 AM IST
प्रेग्नेंसी के बावजूद श्रीदेवी ने की थी फिल्म की शूटिंग, ऐश्वर्या की सास भी कर चुकी है यही काम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस रही है, जिन्होंने शादी के एक्टिंग छोड़ दी वहीं, कुछ ने अपना काम जारी रखा। कुछ एक्ट्रेसेस तो ऐसी भी रही जिन्होंने प्रेग्नेंसी में भी फिल्मों की शूटिंग करना नहीं छोड़ा था। इन्हीं में से एक थी श्रीदेवी।
27
1997 में आई फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं। उस वक्त वो अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को जन्म देने वाली थीं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ही थे। दोनों की शादी 1996 में हुई थी और 1997 में जाह्नवी का जन्म हुआ था।
37
जया बच्चन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि फिल्म 'शोले' से पहले ही जया और अमिताभ शादी कर चुके थे और फिल्म की शूटिंग के दौरान जया प्रेग्नेंट थीं और फिल्म के बाद उन्होंने बेटी श्वेता को जन्म दिया था।
47
प्रेग्नेंसी में हेमा मालिनी ने भी काम करना नहीं छोड़ा था। बता दें कि फिल्म सत्ते पे सत्ता की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी प्रेग्नेंट थी। हेमा ने बेटी ईशा देओल को 1981 में जन्म दिया था। उन्होंने 1979 में धर्मेंद्र से शादी की थी।
57
काजोल ने इंटरव्यू में बताया था- फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के समय मैं प्रेग्नेंट थी लेकिन उस दौरान मेरा मिसकैरेज हो गया। फिल्म बहुत अच्छी कमाई कर रही थी लेकिन मैं उस वक्त अस्पताल में थी। इसके बाद मेरा एक और मिसकैरेज हुआ था। फिर मैंने न्यासा और युग को जन्म दिया ।
67
जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। इसके बाद भी उन्होंने फिल्में करना नहीं छोड़ा। जूही आज दो बच्चों की मां हैं और उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ा था। जब जूही पहली बार प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें अमेरिका से स्टेज शो का ऑफर आया था, जिसे उन्होंने मना नहीं किया था और दूसरी बार फिल्म 'झंकार बीट्स' की शूटिंग के दौरान भी वह प्रेग्नेंट थीं।
77
माधुरी दीक्षित ने 1999 में डॉ. श्रीराम नेने के साथ की। शादी के बाद माधुरी लगभग एक दशक तक लंदन में ही रहीं। बता दें कि माधुरी भी उन एक्ट्रेसेस में से एक है, जिन्होंने अपने काम के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया। फिल्म 'देवदास' की शूटिंग के दौरान माधुरी प्रग्नेंट थीं और उन्होंने फिल्म में सॉन्ग 'मार डाला' गाना करीब 30 किलो का लहंगा पहन शूट किया था।