- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सुशांत की मौत के बाद अब इस एक्टर ने सलमान पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं..
सुशांत की मौत के बाद अब इस एक्टर ने सलमान पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मैं..
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद कई सेलेब्स बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं। अब तक रवीना टंडन, शेखर कपूर, कंगना रनोट और अभिनव कश्यप इस मामले पर अपनी-अपनी बात रख चुके हैं। इसी बीच, 2001 में आई फिल्म 'स्टाइल' के एक्टर साहिल खान ने भी इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। साहिल ने सलमान खान पर निशाना साधते हुए बताया है कि आखिर पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में काम क्यों नहीं मिला।

सुशांत की मौत के बाद साहिल ने बॉलीवुड के एक बड़े खान पर निशाना साधते हुए लिखा, बहुत कम लोगों की जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली ही फिल्म 'स्टाइल' के बाद टॉप फिल्म मैगजीन के कवर पर, देश के दो सबसे बड़े सुपरस्टार (सलमान, शाहरुख) के साथ छपने का मौका मिले। मगर उनमें से एक सुपरस्टार को बहुत बुरा लगा। जबकि मैं तो नया था और उनका फैन था, कमजोर था।
साहिल खान ने आगे लिखा, 'फिर वो मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे। और फिर कई फिल्म से मुझे निकलवा दिया। नाम बड़े और दर्शन छोटे। अंदाजा लगाइए कौन है? मुझे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका सच्चा, असली चेहरा दिखा दिया है।
साहिल ने आगे लिखा, दुनिया के ये लोग नए टैलेंट से कितना डरते हैं। 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार। कोई आने ही नहीं देता। सिर्फ स्टार के बच्चों को ही काम मिलता है। इस बारे में सोचिएगा जरूर। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले सुशांत'।
साहिल खान ने स्टारडस्ट मैगजीन का वो कवरपेज भी शेयर किया है, जिसमें उनकी तस्वीर शाहरुख खान और सलमान खान के साथ छपी थी. उनकी तस्वीर के नीचे लिखा गया था कि शहर में एक नया खान आ गया है।
बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर आवाजें उठ रही हैं। कई प्रोड्यूसर्स पर बाहर के लोगों को काम ना देने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। इसी बीच 'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भी सलमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद साहिल की ये पोस्ट भी सलमान की तरफ ही इशारा करती है।
शॉर्ट टाइम एक्टर रहे साहिल खान उस वक्त कॉन्ट्रोवर्सी में आए थे जब उन्होंने यह दावा किया कि उनका अफेयर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ से था। साहिल के इसी दावे को नकारते हुए आयशा ने उन्हें गे बता दिया था।
बता दें कि साहिल खान की शादी साल 2004 में ईरानी मूल की एक्ट्रेस निगार खान से हुई थी। हालांकि, एक साल बाद ही यानी 2005 में उनका तलाक हो गया। आयशा ने यहां तक दावा किया है कि साहिल के गे होने के चलते उनकी पत्नी ने भी उन्हें छोड़ दिया और दोनों का तलाक हो गया।
बॉलीवुड छोड़ने के बाद साहिल ने बॉडी बिल्डिंग को अपना प्रोफेशन बनाया। वे गोवा के 'Muscle & Beach' नाम के जिम के ओनर हैं। गोवा में इसी नाम से उनके जिम की चैन है। हेल्दी बॉडी और फिटनेस के लिए वे ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम भी चलाते हैं। इतना ही नहीं वे मुंबई बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
2001 में बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद साहिल महज 7 फिल्मों में ही नजर आए। उन्होंने 'एक्सक्यूज मी' (2001), 'ये है जिदंगी' (2005), 'डबल क्रॉस' (2005), 'अलादीन' (2005), 'रामा' (2005), 'श्रीनगर' (2013) फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।