- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- दोस्तों के साथ पार्टी करने पढ़ाई से ब्रेक लेकर घर आई शाहरुख खान की बेटी, इस जगह मनाया जमकर जश्न
दोस्तों के साथ पार्टी करने पढ़ाई से ब्रेक लेकर घर आई शाहरुख खान की बेटी, इस जगह मनाया जमकर जश्न
मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी चल रही है। एक्टर-एक्ट्रेसेस अपने-अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हो रहे हैं। इसी बीच, शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी लंदन से मुंबई आई हैं। सुहाना पढ़ाई से ब्रेक लेकर फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए इंडिया आई हैं। शनिवार को सुहाना छोटे भाई अबराम और मम्मी गौरी के साथ अलीबाग पहुंची। अलीबाग में सुहाना ने ढेर सारे दोस्तों के साथ आदी रात तक पार्टी की।
15

पार्टी में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के अलावा सुहाना के कई दोस्त मौजूद थे। वहीं, पार्टी में सुहाना का बड़ा भाई आर्यन अलग-थलग ही नजर आया। सभी पार्टी एन्जॉय कर रहे थे वहीं आर्यन सबसे पीछे चुपचाप खड़े थे। बड़े भाई को छोड़ छोटा भाई अबराम ज्यादा खुश नजर आया।
25
सुहाना को डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं।
35
शाहरुख चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें। फिलहाल, सुहाना लंदन में हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर रही है।
45
सुहाना, पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती है। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। सुहाना, पापा के काफी करीब हैं।
55
शाहरुख ने एक बार करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में बेटी के सवाल पर कहा था, "यदि कोई लड़का मेरी बेटी के लिप्स पर किस करेगा तो मैं उसका होंठ उखाड़ कर फेंक दूंगा।"
Latest Videos