- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सुनील ग्रोवर के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों का कलेक्शन, रहते है आलीशान अपार्टमेंट में
सुनील ग्रोवर के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों का कलेक्शन, रहते है आलीशान अपार्टमेंट में
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि सुनील ग्रोवर करीब 18 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। साल-दर-साल उनकी कमाई में बढ़ोत्तरी हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे महीने में करीब 25 लाख रुपए कमा लेते है। और सालभर में वे लगभग 3 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं।
आज लाखों और करोड़ों रुपए कमाने वाली सुनील कभी महीने में मजह 500 रुपए की कमा पाते थे। खबरों की मानें तो सुनील ग्रोवर एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रुपए चार्ज करते हैं। वहीं, वे टीवी शो के एक एपिसोड के लिए 10 से 15 लाख रुपए फीस लेते हैं।
बता दें कि सुनील ग्रोवर के पास मुंबई में एक आलिशान घर है। रिपोर्ट की मानें तो इस घर को उन्होंने 2013 में करीब 2.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। उनके पास कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज भी हैं। उनको महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास Range Rover, BMW, Audi जैसी गाड़ियां हैं। इन गाड़ियों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए हैं।
बात सुनील ग्रोवर के करियर की करें तो उन्होंने 9वीं क्लास से तबला बजाना सीखना शुरू कर दिया था। बड़े होने पर उन्होंने 5 साल तक थिएटर में काम किया। इसके बाद फिल्मों में अपना करियर वे मुंबई आ गए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जसपाल भट्टी के साथ की। टीवी करियर की शुरुआत शो चला लल्ला हीरो बनने से हुई थी। इसके अलावा ग्रोवर सब टीवी के पहले साइलेंट शो गुंटूर गूं में भी हंसाते नजर आए थे।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने रेडियो और टीवी पर खूब काम किया। फिर मुझे गुत्थी का रोल मिला, इसकी वजह से मैं घर-घर में मशहूर हो गया। मुझे याद है कि एक बार मैं लाइव स्टेज शो कर रहा था लोग मेरे लिए चिल्लाने लगे, हूटिंग करने लगे, मुझे लगा किसी और के लिए ये लोग चिल्ला रहे होंगे लेकिन वहां सिर्फ मैं ही था मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि ये सब मेरे लिए था।
बता दें कि सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी और द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का रोल प्ले पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म प्यार तो होना ही था से की थी। इसके बाद वे द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, मैं हूं ना, गजनी, जिला गाजियाबाद, गब्बर इज बैक, बागी और भारत में नजर आए हैं। वे वेब सीरीज तांडव और सनफ्लावर में भी काम कर चुके हैं।
सुनील ग्रोवर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम आरती ग्रोवर है। वे पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम मोहन है। रिपोर्ट्स की मानें को दर्शकों को कोई भी चुटकुला सुनाने से पहले सुनील अपनी पत्नी को सुनाते हैं। अगर वो चुटकुला सुनकर हंसती है तो ही वो उसे अपने चाहने वीलों को सुनाते हैं।