- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Gadar 2: बीवी बच्चों संग इस घर में रहता है तारा सिंह, अंदर से ऐसा दिखता है सनी देओल का घर
Gadar 2: बीवी बच्चों संग इस घर में रहता है तारा सिंह, अंदर से ऐसा दिखता है सनी देओल का घर
मुंबई। सनी देओल की फिल्म गदर 2 इसी महीने 11 अगस्त को रिलीज हुई। फिल्म ने जबर्दस्त कमाई करते हुए 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आए सनी देओल जुहू में अपनी फैमिली संग रहते हैं। देखते हैं उनके आलीशान घर की तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
19 अक्टूबर 1956 को साहेनवाल, लुधियाना (पंजाब) में जन्मे सनी ने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से की थी। बतौर डायरेक्टर सनी देओल की आखिरी रिलीज फिल्म की बात करें तो 'पल पल दिल के पास' थी।
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 2019 में सनी देओल करीब 50 मिलियन डॉलर (365 करोड़) की संपत्ति के मालिक हैं। सनी देओल की फीस की बात करें तो फिलहाल वो एक फिल्म के लिए 7 से 8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
एक्टिंग के अलावा सनी देओल का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम 'विजेता फिल्म्स' है। इसके तहत उन्होंने 'दिल्लगी' और 'घायल वंस अगेन' जैसी फिल्में भी बनाई हैं। सनी देओल फिल्मों के साथ ही कई ऐड (विज्ञापन) भी करते हैं।
एक एंडोर्समेंट के लिए सनी करीब 2 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं। सनी लक्स कोजी, फॉर्मट्रैक ट्रैक्टर, बीकेटी टायर जैसी कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुके हैं।
मुंबई के जुहू (जेवीपीडी स्कीम) इलाके में शानदार बंगले के अलावा पंजाब में सनी देओल का पैतृक घर व संपत्ति और यूके (इंग्लैंड) में भी एक घर है। यूके वाले मेंशन में सनी देओल कभी-कभी अपनी फिल्मों की शूटिंग भी करते हैं।
अपने 37 साल के करियर में सनी देओल ने कई फिल्मों में काम किया है। इनमें बेताब, सोहनी महिवाल, सल्तनत, डकैत, राम-अवतार, जोशीले, त्रिदेव, चालबाज, निगाहें, आग का गोला, घायल, नरसिम्हा, विश्वात्मा, दामिनी, डर, जीत, घातक, जिद्दी, बॉर्डर, सलाखें, अर्जुन पंडित, चैम्पियन, गदर, इंडियन, मां तुझे सलाम, द हीरो, यमला पगला दीवाना, पोस्टर ब्वॉयज और मोहल्ला असी जैसी फिल्में शामिल हैं।
घर के जिम में बेटे के साथ एक्सरसाइज करते सनी देओल।
घर में अपने डॉगी के साथ सनी देओल के बड़े बेटे करन। दूसरी ओर एक्सरसाइज करते सनी देओल।
बाहर से कुछ ऐसा दिखता है सनी देओल का जुहू स्थित बंगला। अमिताभ बच्चन का घर 'जलसा' भी यहीं पर है।