- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- होनेवाले पति की इस अदा पर फिदा हो गई थीं सनी लियोनी, फिर भी शादी को आसानी से नहीं हुई थीं राजी
होनेवाले पति की इस अदा पर फिदा हो गई थीं सनी लियोनी, फिर भी शादी को आसानी से नहीं हुई थीं राजी
मुंबई। सनी लियोनी 39 साल की हो चुकी हैं। 13 मई, 1981 को कनाडा के सर्निया में एक सिख परिवार में जन्मीं सनी लियोनी उर्फ करनजीत कौर वोहरा ने 2012 में आई फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। सनी जब 11 साल की थीं, तभी उनकी फैमिली यूएस शिफ्ट हो गई। सनी के पिता इंजीनियर थे और मां हाउसवाइफ हैं। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम संदीप सिंह वोहरा है। सनी ने 2011 में एडल्ट फिल्मों के स्टार रह चुके डेनियल वेबर से शादी की। हालांकि सनी शादी के लिए आसानी से राजी नहीं हुई थीं।

रील लाइफ में सनी लियोनी को हमेशा बोल्ड अवतार में देखा गया है, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी सॉफ्ट स्पोकन पर्सन हैं। यह बात उनके पति डेनियल वेबर ने खुद बताई थी। एमटीवी के स्प्लिट्सविला 8 के प्रमोशनल इवेंट के दौरान सनी और उनके पति डेनियल ने कई बातों का खुलासा किया था।
सनी और डेनियल की शादी को 9 साल हो चुके हैं, लेकिन आंखों ही आंखों में इशारे वाला प्यार आज भी बरकरार है। डेनियल के मुताबिक "मैंने सनी को पहली बार लॉस वेगास के एक रेस्टोरेंट में देखा था। मैं वहां अपने बैंड के शो करने गया था और सनी दोस्तों के साथ छुटि्टयां बिताने आई थी। मुझे पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया था।"
वहीं, सनी लियोनी के मुताबिक, "उस दिन डेनियल मेरे पास आए और मेरा नाम पूछकर अपनी टेबल पर चले गए। उसके बाद जब भी मैं उस रेस्टोरेंट में जाती तो एक फूलों का गुलदस्ता मुझे मिल जाता। डेनियल की यही अदा मुझे भा गई।"
सनी लियोनी ने बताया था, "डेनियल हर सुख-दुख में मेरे साथ रहे। हम जब मिले थे, तब मैंने अपनी मां को खोया था। मैं डिप्रेशन में थी। जिंदगी से इतनी निराश हो चुकी थी कि कोई भी लड़का मेरी हालत देखता तो शायद मुझे छोड़कर चला जाता, लेकिन डेनियल वहीं डटे रहे।
तीन साल डेट करने के बाद हमने शादी कर ली। फिर मेरे पिता की मौत हो गई, तब भी उन्होंने मुझे संभाला।" वहीं डेनियल के अनुसार, सनी की बदौलत वे परिवार का महत्व जान पाए और उनके करीब आए।
सनी ने बताया कि उनकी शादी पूरे रीति-रिवाजों से हुईं। दिन में गुरुद्वारे में फेरे लिए और शाम को यहूदी ट्रेडिशन से शादी हुई थी।
डेनियल बताते हैं, "हम फिटनेस फ्रीक हैं और साथ वर्कआउट करते हैं। घर में ही जिम बनाया है। आसपास के जिम की भी मेंबरशिप ली है।" सनी को समंदर वाली जगहों पर घूमना-फिरना पसंद है। वे शॉपिंग की भी शौकीन हैं। सनी डेनियल को हर बर्थडे पर एडवेंचरस ट्रिप पैकेज ही गिफ्ट करती हैं।
डेनियल बताते हैं, "सनी में बहुत पेशेन्स है, लेकिन जब भी उन्हें गुस्सा आता है तो मैं उनके सामने जाने की हिम्मत भी नहीं करता। मैं चाहता हूं कि उसका गुस्सा थोड़ा कम हो जाए।" वहीं सनी का कहना है कि डेनियल भी जल्दी अग्रेसिव हो जाते हैं।
16 जुलाई 2017 को सनी और डेनियल ने लातूर (महाराष्ट्र) के एक अनाथालय से बेटी निशा को गोद लिया था। उस वक्त निशा 21 महीने की थी। एडॉप्शन एजेंसी CARA के मुताबिक, सनी और डेनियल से पहले 11 कपल्स निशा को गोद लेने से इनकार कर दिया था।
16 जुलाई 2017 को सनी और डेनियल ने लातूर (महाराष्ट्र) के एक अनाथालय से बेटी निशा को गोद लिया था। उस वक्त निशा 21 महीने की थी। एडॉप्शन एजेंसी CARA के मुताबिक, सनी और डेनियल से पहले 11 कपल्स निशा को गोद लेने से इनकार कर दिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।