- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कोलकाता के कॉलेज की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी टॉपर, मच गया बवाल
कोलकाता के कॉलेज की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी टॉपर, मच गया बवाल
मुंबई. कोलकाता के एक कॉलेज में ऑनलाइन ऐडमिशन प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा की एक लिस्ट जारी की गई। इसमें सनी लियोनी का नाम टॉप पर था, जिसके बाद बवाल मच गया। ये प्रवेश बीए के लिए था। यह सब आशुतोष कॉलेज की बीए में प्रवेश के लिए जारी की गई लिस्ट में हुआ, जो वेबसाइट पर थी।

वेबसाइट पर शेयर की गई लिस्ट में नाम के साथ ऐप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी थे। लिस्ट में सनी को कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में 400 या पूर्ण अंक दिए गए हैं।
इस बारे में कॉलेज के एक अधिकारी का कहना है कि यह किसी की शरारत है।
अधिकारी ने कहा कि 'यह शरारत का काम है, क्योंकि किसी ने जानबूझकर सनी लियोनी के नाम को टाइप करने के लिए गलत आवेदन भेजा।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने संबंधित विभाग से इसे सही करने के लिए कहा है। हम इस घटना की जांच भी करेंगे।'
इस घटना से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, मामले को लेकर सनी लियोनी का कोई रिएक्शन नहीं देखने के लिए मिला।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।