- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सुशांत के लिए अपना करियर तक बर्बाद करने को तैयार थी GF अंकिता, मां के बाद वही थी उनके सबसे करीब
सुशांत के लिए अपना करियर तक बर्बाद करने को तैयार थी GF अंकिता, मां के बाद वही थी उनके सबसे करीब
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 हफ्ते का समय बीत चुका है लेकिन परिवारवाले और दोस्त उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। सुशांत के करीबी दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। संदीप के मुताबिक, रिलेशनशिप के दौरान अंकिता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड होने के साथ-साथ उनकी मां की भी जगह ले चुकी थीं। वो उसकी हर जरुरत का ख्याल रखती थी, जो कोई नहीं कर सका।

संदीप के मुताबिक, केवल अंकिता लोखंडे ही उसको बचा सकती थी। वो न सिर्फ उसके लिए पसंदीदा खाना बनाती बल्कि उसकी पसंद की किताबें घर में लाती थी। सुशांत की इच्छा के मुताबिक ही उसने अपना घर सजाया था।
अंकिता सुशांत को खुश रखने के लिए कुछ भी कर सकती थी। यहां तक कि ब्रेकअप के बाद भी वो हर शुक्रवार उनकी फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगती थी। मैं प्रार्थना करता हूं कि हर किसी को अंकिता जैसी लड़की मिले।
संदीप ने कहा, सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद मुझे सबसे ज्यादा अंकिता की ही फिक्र थी। उस दिन उसके घर से एंबुलेंस और फिर अस्पताल तक पहुंचने तक मैं हर समय अंकिता को फोन लगाता रहा, लेकिन उसने उसने मेरा फोन नहीं उठाया। वो इस समय गहरे सदमे से गुजर रही है। हाल ही में मेरी उससे बात हुई और वो मेरी आवाज सुनते ही जोर-जोर से रोने लगी।
अंकिता बेहद इमोशनल लड़की है और सुशांत के लिए वो अपने करियर को भी छोड़ने को तैयार थी, जबकि वो पीक पर थी। टीवी पर उसका अच्छा नाम था और उसे फिल्में भी मिलने लगी थीं। जिस दिन सुशांत ने ये आत्मघाती कदम उठाया उस दिन मुझे सबसे ज्यादा चिंता अंकिता की ही हुई।
मुझे पता कि वो किन चीजों से गुजर रही होगी और पोस्टमॉर्टम का काम होने के बाद मैं उसके घर भागा था। मैं उसे 10 साल से जानता हूं और मुझे नहीं लगता कि उस दिन उसने मुझे जिस तरह गले लगाया था, वैसे कभी लगाया हो। मुझसे जो कुछ भी हो सकता है, उसके लिए वो करूंगा।
सुशांत और रिया की शादी के बारे में संदीप ने कहा, मैं तो ऐसी किसी शादी के लिए इन्वाइटेड नहीं था, इसलिए मुझे इस बारे में नहीं मालूम। मुझे तो ये पता है कि अंकिता और सुशांत एक वक्त पर शादी करने वाले थे। मेरे लिए अंकिता ही उसकी आखिरी रिलेशनशिप थी।
बता दें कि सुशांत राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
माना जा रहा है कि सोमवार को सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की हीरोइन रहीं संजना सांघी से पुलिस पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस संजना से सुशांत के मेंटल स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती है। क्योंकि आखिरी बार सुशांत के साथ उन्होंने ही फिल्म में काम किया था।