- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो क्या इसलिए हमेशा के लिए मुंबई छोड़ रही सुशांत की आखिरी फिल्म की हीरोइन, इशारों में कही ये बात
तो क्या इसलिए हमेशा के लिए मुंबई छोड़ रही सुशांत की आखिरी फिल्म की हीरोइन, इशारों में कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
संजना सांघी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'खुदा हाफिज मुंबई। 4 महीने बाद आपके दर्शन हुए। मैं चली दिल्ली वापस। आपकी सड़कें कुछ अलग सी लगीं, सुनसान थीं, शायद मेरे दिल में जो दुख है, मेरे नजरिए को बदल रहे हैं। या शायद फिलहाल आप भी थोड़े दुख में हैं। मिलते हैं? जल्दी या शायद नहीं।'
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को संजना सांघी से बांद्रा पुलिस स्टेशन में करीब 9 घंटे लंबी पूछताछ की थी। पुलिस ने संजना को सोमवार को ही तलब किया था, लेकिन मुंबई में न होने की वजह से वो नहीं पहुंच पाई थीं।
करीब दो साल पहले 'मीटू कैम्पेन' के दौरान खबरें आई थीं कि संजना ने सुशांत पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। हालांकि, सुशांत ने इसका खंडन करते हुए दोनों के बीच हुई बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। बाद में संजना ने भी सुशांत पर आरोप लगाने की खबरों को गलत बताया था।
इससे पहले संजना ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ वॉइस मैसेज शेयर किया था, जिसमें उन्होंने 'दिल बेचारा' फिल्म की डिजिटल रिलीज का विरोध न करने की अपील की थी। संजना ने कहा था, यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए बनी थी लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज टल गई।
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ये फिल्म 23 साल की संजना की पहली बॉलीवुड फिल्म है। इसके डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा हैं। यह फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की हिंदी रीमेक है।
साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार से संजना ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके बाद वह 2016 में रिलीज हुई फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आईं। फुकरे रिटर्न में भी संजना ने काम किया है। हालांकि लीड रोल में संजना फिल्म 'दिल बेचारा' से डेब्यू करने जा रही हैं।
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मरने से पहले सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
हालांकि विसरा रिपोर्ट में ये साफ हो गया है कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई है, क्योंकि उनके शरीर में किसी भी तरह के केमिकल या जहर नहीं था।