- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो क्या इस वजह से सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गई थी रिया, एक्टर की मौत के 73 दिन बाद खुलासा
तो क्या इस वजह से सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गई थी रिया, एक्टर की मौत के 73 दिन बाद खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
रिया के मुताबिक, मुझे बताया गया था कि सुशांत के अंतिम संस्कार में पहुंचने वालों की लिस्ट में मेरा नाम शामिल नहीं है। इसमें इंडस्ट्री के काफी लोगों का नाम था। मुझे पता चला कि इसमें मेरा नाम नहीं है और मैं वहां बिल्कुल नहीं जा सकती। सुशांत के परिवार वाले मुझे पसंद नहीं करते।
रिया ने आगे कहा, मैं उनके अंतिम संस्कार में जाना चाहती थी लेकिन मेरे कुछ दोस्तों ने फोन करके कहा कि तुम वहां नहीं जा सकतीं, क्योंकि वो लोग तुम्हें नहीं चाहते। तुम फ्यूनरल में पहुंचने वालों की लिस्ट में भी नहीं हो। अगर तुम वहां गईं तो बेइज्जती होगी और तुम्हें भगा दिया जाएगा।
रिया चक्रवर्ती के मुताबिक, ये बात मुझे दिन मे ही पता चल गई थी। मैं सुबह से इस बात का इंतजार कर रही थी कि कब मुझे पता चलेगा कि मैं सुशांत से मिल सकूं। इसलिए मेरे कुछ दोस्तों ने कहा कि आप उनकी डेड बॉडी एक बार देख लें, नहीं तो आप इसे एक्सेप्ट नहीं कर पाएंगी।
रिया के मुताबिक, 14 जून को दोपहर 2 बजे जब मैं अपने कमरे में थी तो मेरी एक फ्रेंड का फोन आया। उसने कहा कि इस सुशांत से जुड़ी इस तरह की अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। उसको नहीं पता था कि मैं अपने घर में हूं। उसने मुझसे कहा कि तुम सुशांत को बोलो कि एक स्टेटमेंट जारी कर दे। तभी मुझे लगा कि ऐसी अफवाह कैसे हो सकती है। 10-15 मिनट बाद ये क्लियर हो गया कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि सुशांत को फ्लाइट में डर लगता था, जिसके लिए वे मोडाफिनिल नाम की दवा लेते थे। उनके मुताबिक, अक्टूबर 2019 में यूरोप टूर पर जाते वक्त फ्लाइट में बैठने से पहले भी सुशांत ने वह दवाई ली थी। मोडाफिनिल आमतौर पर ज्यादा नींद आने की बीमारी (नार्कोलेप्सी) के लिए दी जाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 जून की रात रिया ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती को सुशांत के घर बुलाया था। इसके बाद दोनों ने 3 सूटकेस में सामान पैक किया और रिया सुशांत का फ्लैट छोड़कर चली गई थीं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के घर छोड़ने की पुष्टि बिल्डिंग के वॉचमैन ने भी की है, जिसे बुधवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
बताया जा रहा है कि जो डेटा डिलीट करवाया गया है, उसमें रिया और सुशांत के पर्सनल वीडियो और फोटोग्राफ हो सकते हैं। हालांकि, यह बात कंफर्म नहीं है। रिया पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी, सीबीआई के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भी रिया समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।