- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- खुदकुशी से पहले सुशांत ने गूगल पर सर्च की थीं ये 4 चीजें, बिना दर्द के मौत, अपना नाम और..
खुदकुशी से पहले सुशांत ने गूगल पर सर्च की थीं ये 4 चीजें, बिना दर्द के मौत, अपना नाम और..
- FB
- TW
- Linkdin
परमबीर सिंह ने कहा कि इस फ्लैट को सुशांत के सुसाइड वाले दिन यानी 14 जून को सील किया गया था। जबकि फोरेंसिक टीम 15 जून को पहुंची थीं। इसके बाद ही इस फ्लैट को डी-सील किया गया था। जबसे सुशांत का नाम दिशा सालियान केस में सामने आया तभी से वो खुद को डिस्टर्ब महसूस कर रहे थे।
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, सुशांत दिशा से केवल एक बार मिले थे। उन्होंने दिशा के वकील को मैसेज भी किया था कि आखिर इस मामले में उनका नाम क्यों घसीटा जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुशांत के परिवार ने 16 जून के अपने बयान में कहा है कि उन्हें इस मामले में किसी पर शक नहीं है। रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत का घर 8 जून को छोड़ दिया था, क्योंकि वो भी तनाव में थी। इसके बाद सुशांत की बहन आईं और वो भी 13 जून को चली गई, क्योंकि उनकी बेटी के एग्जाम्स थे।
बता दें कि सुशांत राजपूत के पिता केके सिंह ने बिहार के पटना में रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली के खिलाफ धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इसके बाद से ही बिहार पुलिस भी इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत का कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट था और उसकी बैंक डिटेल्स सामने आई है। इसके मुताबिक, रिया ने पूजा-पाठ और पंडित को पैसे देने के नाम पर सुशांत के अकाउंट से 5 बार पैसा निकाला। सुशांत के परिवार का आरोप है कि रिया ने इस पैसे का इस्तेमाल उनके बेटे पर जादू-टोना करने के लिए किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक से सुशांत के खाते के जो पेपर आए हैं, उनमें 2019 में 14, 22 जुलाई, 2, 8 और 15 अगस्त को पूजा-पाठ के नाम पर पैसे निकाले गए। हालांकि 15 अगस्त के बाद इस तरह के काम के लिए कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया गया। रिपोर्ट में तारीख-दर-तारीख पांचों बार की रकम की जानकारी भी शेयर की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के बैंक खाते में 4.64 करोड़ रुपए का बैलेंस था, जो अगले 3 महीनों में घटकर 1.4 करोड़ रुपए रह गया था। जो पैसा सुशांत के खाते से ट्रांसफर हुआ, उसका ज्यादातर इस्तेमाल रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के लिए हुआ।
14 अक्टूबर 2019 को बैलेंस 4.64 करोड़ रुपए। इसके बाद इसी दिन रिया के भाई शोविक के अकाउंट में 81, 901 रुपए ट्रांसफर हुए। 15 अक्टूबर को 4.7 लाख रुपए रिया के भाई शोविक के होटल खर्च के लिए भेजे गए। 15 अक्टूबर 2019 को 4.3 लाख रुपए दिल्ली के होटल ताज में रहने के लिए भेजे गए।
हालांकि पिछले दिनों सुशांत के सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) रहे संदीप श्रीधर ने कहा था कि वे जिस रकम यानी 15 करोड़ रुपए का दावा कर रहे हैं, वो सुशांत के अकाउंट में थी ही नहीं। उन्होंने कहा था, सुशांत आम लोगों की तरह ही शॉपिंग, किराया और दूसरी चीजों पर पैसे खर्च करते थे। संदीप श्रीधर के मुताबिक, सुशांत की इनकम इतनी नहीं थी, जितना दावा किया जा रहा है। पिछले एक साल से उनकी कमाई कम हो गई थी। हालांकि, कहा जा रहा है कि सालभर पहले संदीप श्रीधर को रिया के भाई शोविक ने ही सुशांत के यहां बतौर सीए लगवाया था।