- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सुशांत राजपूत की ऑनस्क्रीन मां का दावा, कोरोना का पता लगाने के लिए एक खास चीज पर काम कर रहा था एक्टर
सुशांत राजपूत की ऑनस्क्रीन मां का दावा, कोरोना का पता लगाने के लिए एक खास चीज पर काम कर रहा था एक्टर
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए-नए राज सामने आ रहे हैं। सुशांत से जुड़े कई लोग अब खुलकर बात कर रहे हैं। इसी बीच, फिल्म 'एस.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में उनकी मां का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस नीता मोहिंद्रा ने दावा किया है कि सुशांत एक ऐसा ऐप बना रहे थे, जिसके जरिए आसानी से कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाया जा सकता था।

सुशांत की ऑनस्क्रीन मां नीता मोहिंद्रा के मुताबिक, सुशांत बेहद क्रिएटिव थे। उन्होंने रचनात्मक और आर्थिक रूप से बहुत अच्छा काम किया था। वो एक ऐसे कोरोना ऐप पर काम कर रहे थे, जिससे मोबाइल में सांस लेकर कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाया जा सकता था।
नीता के मुताबिक, सुशांत बहुत ही नेकदिल इंसान थे। जिंदगी जीने में उनकी दिलचस्पी थी। वो आईआईटी से पासआउट थे और एक्टिंग के लिए इंजीनियरिंग का करियर छोड़ा था। मैं आखिरी बार सुशांत से तब मिली थी, जब 'एम.एस. धोनी' की सक्सेस पार्टी रखी गई थी।
नीता ने कहा कि एक होनहार एक्टर का इस तरह जाना वाकई में चौंकाने वाला वाकया है। अगर उनकी हत्या हुई है तो यह बेहद दुखद है और अगर उन्होंने खुदकुशी की है तो ये समझ नहीं आता, क्योंकि उनके पास तो अभी जीने के लिए बहुत कुछ था।
बता दें कि सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच और तेज कर दी है। अब तक सुशांत के हाउस कीपर नीरज सिंह, कुक केशव, रूममेट सिद्धार्थ पिठानी और हाउस मैनेजर रहे दीपेश सावंत से पूछताछ की जा चुकी है। जल्दी ही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से भी पूछताछ होगी।
सीबीआई ने सुशांत राजपूत के 3 मोबाइल, लैपटॉप, जिस मग में जूस पिया था उसे, सुशांत ने मौत के समय जो कपड़े पहने थे, फंदे में इस्तेमाल हरे रंग का कपड़ा इन सबको अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा ऑटोप्सी और फॉरेंसिक रिपोर्ट, सुशांत की डायरी, 56 गवाहों के बयान की कॉपी इन सबको भी सीबीआई ने कब्जे में ले लिया है।
सीबीआई ने मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी पूछताछ की। रिया चक्रवर्ती की कॉल हिस्ट्री से पता चला है कि सुशांत की मौत की जांच के दौरान रिया और अभिषेक त्रिमुखे से कई बार बात हुई। सीबीआई टीम ने इस केस से जुड़े बांद्रा पुलिस के अधिकारियों से भी बात की।
दूसरी ओर, फिल्ममेकर्स सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई निर्माताओं ने टाइटल रजिस्टर्ड करा लिए हैं। रिपोर्ट्स में प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि अब तक उनके पास 'सुशांत सिंह राजपूत- बायोग्राफी', 'सुशांत' और 'द अनसॉल्व्ड मर्डर मिस्ट्री- राजपूत' जैसे टाइटल्स की रिक्वेस्ट आ चुकी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।