- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 35 साल में पहली बार वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं; रक्षाबंधन पर छलका सुशांत की बहन का दर्द
35 साल में पहली बार वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं; रक्षाबंधन पर छलका सुशांत की बहन का दर्द
मुंबई। 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की बहनें राखी के मौके पर पहली बार अपने भाई को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं। हर साल की तरह उनकी बहनें श्वेता सिंह कीर्ति, रानी और मीतू अब अपने भाई को को कभी राखी नहीं बांध पाएंगी। जिंदगी के इस सबसे बड़े दुख को जाहिर करते हुए सुशांत राजपूत की बड़ी बहन रानी ने एक इमोशनल नोट लिखा है।

सुशांत की बहन रानी ने अपनी भावुक पोस्ट में लिखा, गुलशन, मेरा बच्चा आज मेरा दिन है। आज तुम्हारा दिन है। आज हमारा दिन है। आज राखी है।
सुशांत की बहन ने आगे लिखा, 35 साल के बाद ये पहला मौका है, जब पूजा की थाली सजी है। आरती का दीया भी जल रहा है, हल्दी-चंदन का टीका भी है, मिठाई भी है और राखी भी है। बस, नहीं है तो वो चेहरा जिसकी आरती उतार सकूं।
रानी ने लिखा, वो ललाट नहीं है, जिस पर टीका लगा सकूं। वो कलाई नहीं है, जिस पर राखी बांध सकूं। वो मुंह नहीं, जिसे मीठा कर सकूं। वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं। वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं।
सालों पहले, जब तुम आए थे तो जिंदगी चमक उठी थी। जब तुम थे तो उजाला ही उजाला था। अब जब तुम नहीं हो तो मुझे समझ नहीं आता क्या करूं? तुम्हारे बगैर मुझे जीना नहीं आता।
रानी ने लिखा, कभी सोचा नहीं कि ऐसा भी होगा। ये दिन तो होगा पर तुम नहीं होगे। ढेर सारी चीजें हमने साथ-साथ सीखीं। लेकिन तुम्हारे बिना रहना मैं अकेले कैसे सीखूं। अब तुम्हीं बताओ। हमेशा तुम्हारी रानी दी।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी। फिलहाल उनकी मौत की जांच मुंबई और बिहार पुलिस कर रही है। पहले से इस केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस ने सपोर्ट ना करने का आरोप लगाया है।
इससे पहले, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई के साथ अपनी पुरानी व्हाट्सएप चैट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सुशांत को अमेरिका आने के लिए कहा था। व्हाट्सएप चैट में श्वेता सुशांत से पूछ रही हैं- कैसा है मेरा बाबू? लव यू, मेरे पास आना है बेबी यहां पे? रानी दी और आप आ जाओ यहां। जवाब में सुशांत ने कहा था- बहुत मन करता है दी।
श्वेता ने अपनी शादी की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें सुशांत भी बहन के साथ फोटो में नजर आ रहे हैं। श्वेता ने ये भी बताया कि कितनी मन्नतों के बाद सुशांत का जन्म हुआ था। श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, मम्मी-पापा हमेशा से एक बेटा चाहते थे। उन्होंने मन्नत मांगी थी और दो साल तक मां भगवती की पूजा करते रहे। व्रत रखे, मेडिटेशन किया, पूजा, हवन किया, हर धार्मिक जगहों पर गए। वे चाहते थे उनके दूसरा बच्चा बेटा ही हो।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।