- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- दीदी-जीजू की सालगिरह पर जमकर नाचे थे सुशांत, बहन ने भाई की हंसती-खिलखिलाती फोटो दिखा रिया को दिया जवाब
दीदी-जीजू की सालगिरह पर जमकर नाचे थे सुशांत, बहन ने भाई की हंसती-खिलखिलाती फोटो दिखा रिया को दिया जवाब
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन उनका परिवार अब भी इस गहरे सदमे से उबर नहीं पाया है। सुशांत से जुड़ी यादें उनके जेहन में आज भी जिंदा हैं। यही वजह है कि सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर भाई के साथ जुड़ी यादों के फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक फोटो कोलाज शेयर किया है, जिसमें वो सुशांत के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 2014 में मैं और भाई, रानी दी और जीजू की शादी की 20वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' की धुन पर डांस करते हुए। कैप्शन के साथ श्वेता ने लिखा, मिस यू भाई और माय ब्रदर इज बेस्ट।
इस फोटो में श्वेता-सुशांत डांस करने के अलावा अपनी बाकी बहनों रानी, प्रियंका और मीतू के साथ नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि सुशांत की उनके परिवार से नहीं बनती थी। इतना ही नहीं सुशांत अपने पिता से पिछले पांच साल से मिले ही नहीं थे।
रिया की इस बात पर श्वेता ने कड़ा रिएक्शन दिया था। श्वेता और उनके पति विशाल कीर्ति ने रिया की इन बातों को बकवास बताया था। श्वेता ने सोशल मीडिया पर ई-टिकट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कहा था कि इसी साल जब सुशांत अपनी बड़ी बहन रानी से मिलने चंडीगढ़ जाने वाले थे तो वो भी वहां पहुंचने वाली थीं।
श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा था, रिया ने इंटरव्यू में कहा कि हम अपने भाई से प्यार नहीं करते थे। परिवार हमेशा से सुशांत के साथ मजबूती के साथ खड़ा था, कोई उसपर उंगली उठाने की कोशिश ना करे।
वहीं, श्वेता के पति विशाल कीर्ति ने रिया के आरोपों का जवाब देते हुए कहा था, रिया कह रही हैं कि सुशांत चंडीगढ़ से जल्दी लौट आए थे क्योंकि उन्हें बहनों के साथ ठीक नहीं लग रहा था। जबकि सच्चाई ये है कि सुशांत और उनकी बहनों के टिकट चंडीगढ़ के लिए बुक हो चुके थे लेकिन साजिश रचने वाली ने अपनी ब्लैकमेलिंग से उनके टिकट कैंसल करके उन्हें वापस बुला लिया था।
रिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने घर की EMI नहीं चुका पा रही हैं और उन्हें टेंशन है कि आगे उन्हें काम नहीं मिल पाएगा। इस पर श्वेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, तुम्हें EMI के 17000 रुपए ना भर पाने की चिंता है तो ये बताओ कि तुम भारत के सबसे महंगे वकील को अपना केस लड़ने के पैसे कहां से दे रही हो?
सुशांत की मौत के बाद, श्वेता ने अपनी इमोशनल पोस्ट में भाई सुशांत के लिए लिखा था, मेरा बाबू मेरा बच्चा अब हमारे साथ फिजीकली नहीं है। मैं जानती हूं कि तुम बेहद दर्द से गुजर रहे थे लेकिन फिर भी बहादुरी के साथ लड़े। माफ करना मेरे सोना, मुझे तुम्हारी इस पीड़ा का बहुत दुख है। काश कि मैं तुम्हारे दर्द को ले सकती और अपनी सारी खुशियां तुमको दे पाती।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। शुरुआत में कहा गया कि उन्होंने खुदकुशी की है, लेकिन अब इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद मुंबई पुलिस के साथ ही बिहार पुलिस भी जांच में जुट गई है। हालांकि इस मामले में अफेयर से लेकर पैसों की हेरा फेरी और ड्रग्स तक का कनेक्शन सामने आ रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।