- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब बहन की विदाई में गले लगकर खूब रोए थे सुशांत सिंह राजपूत, श्वेता ने शेयर किया रिसेप्शन वीडियो
जब बहन की विदाई में गले लगकर खूब रोए थे सुशांत सिंह राजपूत, श्वेता ने शेयर किया रिसेप्शन वीडियो
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं और इस मामले में कई खुलासे हो चुके हैं। लोगों और परिवार की मांग पर कोर्ट ने केस की जांच सीबीआई को सौंप दिया है। इसके साथ ही सीबीआई मामले की जांच के लिए मुंबई आ चुकी है और लगातार सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। ऐसे में अब बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई याद किया है और पुराने दिनों में वापस जाने की बात कही है।

श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने वेडिंग रिसेप्शन का एक वीडियो ट्वीट किया है और इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'मुझे मेरी वेडिंग रिसेप्शन में गले से लगाते हुए मेरा भाई, मुझे याद है कि हमने रिसेप्शन में कैसे एक-दूसरे को गले से लगाया था और खूब रोए थे। काश कि मैं उस समय में वापस जा सकती।'
सुशांत के परिवार वालों को उनकी यादों को भुला पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। सुशांत से जुड़ी कोई न कोई चीज हर दिन लोगों के सामने आ जाती है। फैन्स अक्सर उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इसी क्रम में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अब सुशांत का एक वीडियो शेयर किया।
वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि सुशांत मंच पर जाते हैं और अपने जीजा को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हैं, जहां तक जांच की बात है तो सुशांत मामले में सीबीआई फुल एक्शन में है।
सीबीआई की जांच का आज पांचवा दिन है। इसमें सीबीआई कुछ और लोगों से पूछताछ कर सकती है। वहीं, रिया पर भी सीबीआई शिकंजा कसने की ओर है। जल्द ही रिया को समन भेजा जा सकता है।
इस जांच में ही हैंडराइटिंग एक्सपर्ट्स ने खुलासा किया था कि उनकी राइटिंग के हिसाब से वो फ्यूचर प्लानिंग कर रहे थे। सुसाइड जैसा कुछ लग नहीं रहा है। वहीं, एक्टर के दोस्त और एक्टिंग राम नरेश का कहना था कि सुशांत कभी सुसाइड कर ही नहीं सकते थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।