- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- PHOTOS: अंदर से बेहद खूबसूरत है सुष्मिता सेन का घर, लिविंग रूम से बेडरूम एरिया तक दिखता है ऐसा
PHOTOS: अंदर से बेहद खूबसूरत है सुष्मिता सेन का घर, लिविंग रूम से बेडरूम एरिया तक दिखता है ऐसा
- FB
- TW
- Linkdin
सुष्मिता सेन के घर में लिविंग रूम की बात करें तो इसमें वुडन टेबल के साथ मैटेलिक सीट वाले सोफा और शीशे के कैबिनेट हैं। यह हॉल काफी बड़ा और खूबसूरत है।
सुष्मिता सेन के बेडरूम की बात करें तो सफेद दीवारों वाले इस रूम में बड़ा-सा बेड लगा हुआ है। इसमें वुडन हैडबोर्ड और बड़ी सी खिड़की है। इसके साथ ही इस कमरे में लैंप भी लगे हुए हैं।
सुष्मिता सेन अपने बेडरूम में ही वर्कआउट भी करती हैं। एक्ट्रेस ने बेडरूम को ही जिम बना रखा है और यहीं से वीडियो शेयर करती हैं। कई बार सुष्मिता अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ वर्कआउट करती भी नजर आ चुकी हैं।
सीटिंग एरिया की बात करें तो ये सुष्मिता के घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। यहां बेहद सुंदर पेंटिंग्स लगी हुई हैं। इसके साथ ही यहां सुन्दर फ्लोर के साथ क्रीम कलर का सोफा और डार्क ब्राउन कुशन लगे हैं। वुडेन कपबोर्ड को भी इस कमरे में देखा जा सकता है।
इसी कमरे में सुष्मिता की बड़ी बेटी रिनी अपनी कत्थक क्लास भी लेती हैं। इसके अलावा जब भी कोई सेलिब्रेशन करना होता है तो इसी जगह पर होता है।
बता दें, सुष्मिता सेन 45 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं, लेकिन सिंगल मदर हैं। उन्होंने 24 साल की उम्र में ही बेटी रिनी को गोद लिया था। अब उनकी बड़ी बेटी 20 साल की हो चुकी है।
सुष्मिता सेन 45 साल की उम्र में खुद से 16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। उनके साथ वो रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। इतना ही नहीं वो बीते कुछ महीनों पहले ही शादी को लेकर भी चर्चा में रही थीं।
सुष्मिता और रोहमन को लेकर कहा जा रहा था कि ये कपल इस साल के आखिरी में शादी के बंधन में बंध सकता है, लेकिन अब कोरोना महामारी के चलते नहीं लग रहा है कि उनकी शादी इस साल होगी।
बेटियों रिनी और अलीशा के साथ सुष्मिता सेन।