- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 6 साल में किया 8 फिल्मों में काम फिर भी जैकी श्रॉफ के बेटे के पास हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी
6 साल में किया 8 फिल्मों में काम फिर भी जैकी श्रॉफ के बेटे के पास हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी
मुंबई. जैकी श्रॉफ का बेटा और एक्टर टाइगर श्रॉफ 30 साल के हो गया हैं। 2 मार्च, 1990 को मुंबई में जन्मे टाइगर ने 'हीरोपंती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जैकी और आयशा श्रॉफ के बेटे टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। आपको बता दें कि टाइगर ने अपने 6 साल के फिल्मी करियर में मात्र 8 फिल्मों में काम किया फिर भी वे करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। टाइगर की अपकमिंग फिल्म बागी 3 है जो 6 मार्च को रिलीज होगी।
18

दिलचस्प बात ये है कि पैदा होते ही टाइगर को फिल्म मिल गई थी। दरअसल, जब जैकी श्रॉफ के घर बेटे का जन्म हुआ तो फिल्ममेकर सुभाष घई उनके घर पहुंचे। टाइगर को देखकर सुभाष ने उनके हाथ में 101 रुपए रखते हुए कहा, 'ये साइनिंग अमाउंट है और तुम्हें बतौर एक्टर मैं ही लॉन्च करूंगा'। लेकिन जब टाइगर बड़े हुए और उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लिया तो साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म 'हीरोपंती' के जरिए लॉन्च किया।
28
टाइगर श्रॉफ के पास मुंबई बांद्रा में करीब 22.5 करोड़ रुपए का बंगला है। इसके अलावा उन्होंने 3 साल पहले मुंबई में ही एक अपार्टमेंट खरीदा था। 8 बेडरूम वाले इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 56 करोड़ रुपए हैं।
38
टाइगर के पास कई बेहतरीन मॉडल्स की कारें हैं। उनके पास मर्सिडीज बेंच ई 220डी है, जिसकी कीमत 56 लाख रुपए है। उनके पास रेंज रोवर भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है। टाइगर के पास SS Jaguar 100 विंटेज कार भी है, जिसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपए है।
48
टाइगर 200 करोड़ की बेंगलुरु टाइगर्स फाइट टीम के को-ओनर भी है।
58
टाइगर ने 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने 6 साल के फिल्मी करियर में सिर्फ 8 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'बागी', 'ए फ्लाइंग जाट', 'मुन्ना माइकल', 'बागी 2', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म बागी 3 है, जो 6 मार्च का रिलीज होगी।
68
अपकमिंग फिल्म बागी 3 के प्रमोशन के दौरान टाइगर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब वह स्कूल में थे, तो उन्हें श्रद्धा के ऊपर बहुत बड़ा क्रश था। टाइगर ने अपने स्कूल के दिनों का यह राज उजागर करते हुए बताया कि हम सेम स्कूल में पढ़ते थे। उस समय मेरा श्रद्धा पर बहुत क्रश था, लेकिन मैंने उन्हें अपनी इस फीलिंग के बारे में कभी नहीं बताया, क्योंकि मैं बहुत डरता था।
78
फिलहाल टाइगर एक्ट्रेस दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर पार्टीज, डिनर और लंच पर साथ देखें जाते हैं।
88
बचपन में ऐसे दिखते थे टाइगर श्रॉफ। मम्मी-पापा और छोटी बहन कृष्णा के साथ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos