- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शादी के बाद से अक्षय कुमार की पत्नी ने अभी तक नहीं किया ये काम, जब उठे सवाल तो दिया झन्नाटेदार जवाब
शादी के बाद से अक्षय कुमार की पत्नी ने अभी तक नहीं किया ये काम, जब उठे सवाल तो दिया झन्नाटेदार जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
अपने बिंदास अंदाज के लिए फेसम ट्विंकल ने सरनेम न बदलने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था- मेरे ऊपर किसी ब्रैंड का ठप्पा नहीं लगा है, बल्कि मेरी शादी हुई है। मैं कोई छोटी कंपनी नहीं हूं, जिसे गोदरेज जैसी बड़ी कंपनी ने खरीद लिया हो और अब मुझे भी अपना ब्रैंड नेम बदलना पड़े।
शायद आपको जानकर यह हैरानी होगी कि ट्विंकल ने शादी से पहले अक्षय कुमार की फैमिली की हेल्थ हिस्ट्री तक कलेक्ट की थी। ऐसा करने का उनका मकसद यह था कि शादी के जब उनके बच्चे होंगे तो उन्हें कौन सी चीज जीन्स में मिल सकती है।
आपको बता दें कि ट्विंकल के पापा यानी सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्मदिन भी बेटी के बर्थडे के साथ ही होता है। बाप-बेटी दोनों का बर्थडे 29 दिसंबर को ही आता है।
ट्विंकल का बॉलीवुड में करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ 14 फिल्मों में काम किया हैलेकिन ट्विंकल की फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है। वे मिसेज फनी बोंस नाम से एक बेस्ट सेलर बुक लिखी चुकी हैं। इसके लिए उन्हें 2016 में क्रॉस वर्ड बुक अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
राइटर, एक्ट्रेस होने के साथ ही ट्विंकल एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटी के घर को सजाया है।
पत्नी के बर्थडे पर अक्षय ने खास अंदाज में ट्विंकल को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें कपल साइकिल के साथ नजर आ रहा है। अक्षय ने फोटो शेयर कर लिखा- जिंदगी के फैसलों पर सवालिया निशान लगाने वाला एक और साल लेकिन खुशी है कि मुझे तुम्हारे साथ मिला। हैप्पी बर्थडे टीना।
ट्विंकल ने बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात (1995) से डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। ट्विंकल को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला था।
इसके बाद वे फिल्म जान (1996) में अजय देवगन और लारेंस डिसूजा की दिल तेरा दीवाना (1996) में सैफ के साथ नजर आई थी लेकिन दोनों फिल्में फ्लॉप रहीं। उन्होंने जब प्यार किसी से होता है, मेला, बादशाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी, लव के लिए कुछ भी करेगा, जुल्मी, ये है मुंबई मेरी जान, जोरू का गुलाम, इतिहास जैसी फिल्मों में काम किया।