- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जेठानी को यूं निहारती दिखी वरुण की दुल्हन, खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं धवन परिवार की ये बहू
जेठानी को यूं निहारती दिखी वरुण की दुल्हन, खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं धवन परिवार की ये बहू
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आई एक फोटो में वरुण अपने भाई रोहित धवन और भाभी जाह्नवी धवन के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, इस फोटो में नताशा अपनी जेठानी को मुस्कराते हुए निहारती दिख रही है। आपको बता दें कि वरुण की भाभी जाह्नवी खूबसूरती में हीरोइनों को भी टक्कर देती है। वे हाउस वाइफ है और घर पर सास करुण के साथ वक्त बिताती है।
वरुण-नताशा की रोका सेरेमनी की सामने आई फोटो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दोनों ने हाथों में नारियल पकड़ रखा है।
रोका सेरेमनी के दौरान वरुण और नताशा ने साथ मिलकर केक भी काटा था। दोनों का काफी सिम्पल नजर आ रहे थे। नताशा ने रोका सेरेमनी में लाइट कलर की साड़ी कैरी की थी और अपने बालों को खुला रखा था।
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की रस्मों में जुड़ी और भी कई फोटो शेयर की है। एक फोटो में वरुण के पास बैठी नताशा हाथों में रची मेहंदी दिखाती नजर आ रही है।
मेहंदी सेरेमनी में वरुण अपनी दुल्हनिया को किस करते नजर आए। जैसे ही वरुण ने नताशा का माथा चूमा उन्होंने शरमाकर अपनी आंखें नीचे कर ली।
बेटे वरुण की शादी में डेविड धवन और करुण धवन ने कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों ने मिलकर बेटे की शादी को एकदम रॉयल बनाया। मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरेमनी में भी धवन और दलाल फैमिली ने जमकर एन्जॉय किया।
एक रिपोर्ट की मानें तो कपल जल्दी ही हनीमून के लिए निकलने वाला है। वरुण और नताशा तुर्की के खूबसूरत शहर इस्तांबुल में हनीमून मनाने जाएंगे। यहां ये कपल सिरागन पैलेस केम्पिंस्की होटल में रुकेगा। बता दें कि ये दुनिया का सबसे खूबसूरत और आलीशान फाइव स्टार होटल मानी जाती है।
खबरें आईं थी कि 2 फरवरी को वरुण-नताशा का मुंबई के 5 स्टार होटल में ग्रैंड रिसेप्शन होगा। लेकिन वरुण के चाचा अनिल धवन ने इस बात को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।
शादी में शामिल हुए रिश्तेदार और फैमिली फ्रेंड्स के साथ पोज देते वरुण धवन और नताशा दलाल।