- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब प्राण को देख दोस्त की बहन बोली- ऐसे बदमाश को घर मत लाया करो, एक्टर से जुड़े 9 रोचक फैक्ट्स
जब प्राण को देख दोस्त की बहन बोली- ऐसे बदमाश को घर मत लाया करो, एक्टर से जुड़े 9 रोचक फैक्ट्स
- FB
- TW
- Linkdin
प्राण को गुंडा-बदमाश समझते थे लोग :
1950 से 1980 यानी 4 दशकों तक प्राण फिल्म इंडस्ट्री के खूंखार विलेन के तौर पर मशहूर रहे। प्राण अपने कैरेक्टर में इतने ढल चुके थे कि रियल लाइफ में भी लोग उन्हें उसी तरह का समझते थे। एक बार प्राण दिल्ली में अपने दोस्त के घर चाय पीने गए। उस वक्त उनके दोस्त की छोटी बहन कॉलेज से वापस आई तो दोस्त ने उसे प्राण से मिलवाया।
जब दोस्त की बहन बोली-गुंडे घर क्यों लाते हो :
इसके बाद जब प्राण होटल लौटे तो दोस्त ने उन्हें पलटकर फोन किया और कहा कि उसकी बहन कह रही थी कि ऐसे बदमाश और गुंडे आदमी को घर लेकर क्यों आते हो? बता दें कि प्राण अपने किरदार को इतनी खूबी से निभाते थे कि लोग उन्हें असल में भी बुरा ही समझते थे। प्राण कहते थे कि उन्हें हीरो बनकर पेड़ के पीछे हीरोइन के साथ झूमना अच्छा नहीं लगता।
प्राण को ऐसे मिली थी पहली फिल्म :
जवानी के दिनों में प्राण लाहौर के एक स्टूडियो में काम करते थे। एक दिन वो दुकान के बाहर सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान उन्हें प्रोड्यूसर दलसुख एम. पंचोली के साथ काम करने वाले लेखक वली मोहम्मद ने देखा और फिल्म में काम करने के लिए ऑफर किया। इसके बाद उन्हें 1940 में पंजाबी फिल्म ‘यमला जट’ में काम मिल गया।
बंटवारे के बाद लाहौर से मुंबई आए थे प्राण :
करीब 22 फिल्मों में काम करने के बाद प्राण बंटवारे के बाद पत्नी और एक साल के बेटे अरविंद को लेकर अगस्त 1947 में मुंबई आ गए। मुंबई में उनके पास कोई काम नहीं होने की वजह से पैसों की तंगी होने लगी। इसके बाद उन्होंने 8 महीने तक मरीन ड्राइव के पास स्थित एक होटल में काम किया। इसके बाद उन्हें देव आनंद स्टारर फिल्म ‘जिद्दी’ में काम मिला।
1945 में प्राण ने इनसे की थी शादी :
प्राण ने 1945 में शुक्ला अहलूवालिया से शादी की थी। उनके 3 बच्चे हैं। दो बेटे अरविंद और सुनील सिकंद और एक बेटी पिंकी है। 1960 से 70 के दशक में प्राण की फीस 5 से 10 लाख रुपए होती थी। केवल राजेश खन्ना और शशि कपूर को ही उनसे ज्यादा फीस मिलती थी।
जब हेलन से मजाक प्राण को पड़ गया भारी :
1965 में फिल्म ‘गुमनाम’ की शूटिंग के दौरान फिल्म की एक्ट्रेस रहीं हेलेन ने प्राण को लेकर डायरेक्टर से शिकायत की थी। दरअसल, फिल्म के एक गाने की शूटिंग स्वीमिंग पूल में हो रही थी। शूट खत्म होने पर सभी मस्ती करते थे। ऐसे में प्राण ने हेलन को मजाक-माजक में स्वीमिंग पूल में खींच लिया। हेलन को तैरना नहीं आता था, इसलिए वो प्राण पर भड़क उठीं।
प्राण की वजह से सुपरस्टार बने अमिताभ :
अमिताभ बच्चन के करियर को संवारने वाली फिल्म 'जंजीर' पहले धर्मेंद्र, देव आनंद और राजकुमार को ऑफर हुई थी। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर प्रकाश मेहरा इस फिल्म को इन तीनों में से किसी के साथ भी फ्लोर पर नहीं ला पाए। जब तीन लोगों ने जंजीर को ठुकरा दिया तो एक दिन प्राण ने प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन को फिल्म में लेने की सलाह दी। प्रकाश मेहरा के मुताबिक, प्राण ने मुझसे कहा कि अमिताभ को 'बॉम्बे टू गोवा' में देखने के बाद मुझे लगता है कि वह फ्यूचर स्टार है।
उपकार ने बदली प्राण की इमेज :
एक इंटरव्यू में प्राण ने बताया था- फिल्म ‘उपकार’ से पहले सड़क पर मुझे लोग देख लेते तो ‘ओ बदमाश’, ‘ओ लफंगे’, ‘अरे गुंडे’ कहकर फब्तियां कसते थे। जब मैं परदे पर दिखता था तो बच्चे मां के पल्लू में मुंह छुपा लेते थे। फिर मनोज कुमार ने ‘उपकार’ में मेरी छवि बुरे आदमी से एक अच्छा आदमी की बना दी।
अपने मेकअप का बहुत ध्यान रखते थे प्राण :
प्राण अपने मेकअप पर बहुत काम करते थे। वो अपने घर पर इसके लिए आर्टिस्ट रखते थे और वह वो स्केच बनाता था जैसा प्राण चाहते थे। उसके बाद मेकअप मैन और विग मेकर उस पर काम करते थे। प्राण अपने गेट अप्स, मेकअप और उच्चारण को लेकर हमेशा प्रयोग करते रहते थे। 2013 में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में सांस लेने की समस्या के बाद 93 साल की आयु में निधन हुआ।