- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब डायरेक्टर ने उठाया इस एक्ट्रेस की मजबूरी का फायदा, जबर्दस्ती करने पड़े थे इंटीमेट सीन
जब डायरेक्टर ने उठाया इस एक्ट्रेस की मजबूरी का फायदा, जबर्दस्ती करने पड़े थे इंटीमेट सीन
मुंबई। बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रीना राय 63 साल की हो गई हैं। 7 जनवरी, 1957 को जन्मीं रीना राय जब करियर के पीक पर थीं तो उस वक्त उनका नाम फिल्मों से कहीं ज्यादा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहा। 1972 में डायरेक्टर बीआर इशारा की फिल्म 'जरूरत' से डेब्यू करने वाली रीना ने इस फिल्म में बेहद इंटीमेट सीन दिए। दरअसल, उस वक्त रीना फिल्मों में काम ढूंढ रही थीं। ऐसे में उन्हें यह फिल्म तो मिल गई लेकिन डायरेक्टर के कहने पर उन्हें सेमी-न्यूड सीन देने पड़े थे।
| Published : Jan 06 2020, 09:10 PM IST / Updated: Jan 09 2020, 12:22 PM IST
जब डायरेक्टर ने उठाया इस एक्ट्रेस की मजबूरी का फायदा, जबर्दस्ती करने पड़े थे इंटीमेट सीन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
इस फिल्म के बाद 'जरूरत गर्ल' के नाम से मशहूर हो गईं रीना : बीआर इशारा की फिल्म 'जरूरत' तो कुछ खास सफल नहीं रही लेकिन इस फिल्म में बोल्ड सीन देने की वजह से रीना 'जरूरत गर्ल' के नाम से मशहूर हो गईं। फिल्म में रीना राय ने डैनी डेंजोंग्पा और बाकी कलाकारों के साथ भी काफी इंटीमेट सीन दिए थे।
27
रीना की रियल लाइफ से मेल खाती थी फिल्म की कहानी : 'जरूरत' की कहानी रीना की असल जिंदगी से काफी मेल खाती थी। जिस तरह फिल्म में गांव से शहर आई रीना के किरदार को नौकरी और दौलत की जरूरत थी, ठीक उसी तरह रियल लाइफ में भी उन्हें उस वक्त पैसे और काम की जरूरत थी। बॉलीवुड में रीना का कोई गॉडफादर तो था नहीं कि उन्हें फिल्मों में आसानी से कोई रोल मिल जाता। ऐसे में उन्होंने मजबूरी में डायरेक्टर बीआर इशारा के इशारों पर ही काम करना पड़ा।
37
'जरूरत' से पहले रीना ने साइन की थी यह फिल्म : वैसे, रीना ने 'जरूरत' फिल्म से पहले बीआर इशारा की ही फिल्म 'नई दुनिया नए लोग' साइन की थी। इसमें भी उनके अपोजिट डैनी ही थे। हालांकि किन्हीं कारणों से यह फिल्म रुक गई थी और इससे पहले 'जरूरत' रिलीज हो गई। बाद में यह मूवी 1973 में रिलीज हुई थी।
47
जितेन्द्र के साथ रीना ने किया हॉट 'रेन डांस' : इसके बाद 1973 में आई फिल्म 'जैसे को तैसा' में रीना राय ने जितेन्द्र के साथ एक रेन डांस भी किया था। इस गाने में रीना और जितेन्द्र की हॉट केमेस्ट्री देखने को मिली थी।
57
रीना को फिल्म कालीचरण से मिली पहचान : इसके बाद 1976 में आई फिल्म 'कालीचरण' से रीना राय को प्रसिद्धि मिली। इसमें उनके अपोजिट शत्रुघ्न सिन्हा थे। फिल्म का एक गाना 'जा रे जा ओ हरजाई' भी काफी पॉपुलर हुआ था। इसके बाद उन्होंने 'नागिन' (1976), 'जानी-दुश्मन' (1979), 'आशा' (1980), 'नसीब' (1980), 'बदले की आग' (1982), 'प्यासा सावन' (1982), 'हथकड़ी' (1982) सहित कई फिल्मों में काम किया।
67
7 साल तक शत्रुघ्न सिन्हा से रहा रीना का अफेयर : रीना और शत्रुघ्न सिन्हा की पहली फिल्म 1972 में आई 'मिलाप' थी लेकिन दोनों के बीच नजदीकियां फिल्म 'कालीचरण' (1976) के दौरान बढ़ीं। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने अपने और रीना के रिश्ते की बात को कबूलते हुए कहा था, "रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल और इंटेंस रहा है। लोग कहते हैं कि शादी के बाद मेरी फीलिंग रीना के लिए बदल गईं। लेकिन मेरी मानें तो यह बढ़ गई हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 7 साल मुझे दिए।"
77
1983 में रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर का हाथ थामा : 1980 में शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना राय का दिल तोड़ पूनम से शादी कर ली थी। इस हादसे के बाद रीना टूट गई थीं। अपने करियर के चरम पर 1983 में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान का हाथ थामा। दोनों की एक बेटी सनम है। हालांकि, कुछ सालों बाद ही 1990 में इनका तलाक हो गया और मोहसिन ने दूसरी शादी कर ली। इसके बाद बेटी सनम की कस्टडी रीना को मिल गई। फिलहाल सनम रीना के साथ मुंबई में ही रहती हैं।