- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बच्चे के जन्म से पहले ही शाहिद की Ex गर्लफ्रेंड बोली-'खाने को लेकर ज्यादा डिमांडिंग नहीं है बच्चा'
बच्चे के जन्म से पहले ही शाहिद की Ex गर्लफ्रेंड बोली-'खाने को लेकर ज्यादा डिमांडिंग नहीं है बच्चा'
- FB
- TW
- Linkdin
अमृता राव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अपनी मां बनने की जर्नी और मेंटल हेल्थ को प्रायोरिटी पर रखा। उन्होंने यह भी कहा कि मां बनने का एहसास अभी बाकी है। अमृता को लगता है कि शायद उनके सामने जब बच्चा होगा तब महसूस होगा कि प्रकृति क्या कर सकती है।
अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग्स के बारे में अमृता राव ने बताया कि 'बच्चा ज्यादा डिमांडिंग नहीं है। उन्हें कुछ खास खाने की इच्छा नहीं होती। उन्हें जो मन करता है वो वही खा लेती हैं और फील होता है कि बच्चा खाने को लेकर खुश है।'
अमृता ने बताया कि 'अनमोल उनकी बहुत केयर कर रहे हैं। बच्चे के लिए उन दोनों का एक फेवरिट गाना है, 'थोड़ा तुम्हारा थोड़ा हमारा आएगा फिर से बचपन हमारा'।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि 'अनमोल रोज रात में उनके और बच्चे के लिए भगवत गीता का एक पाठ पढ़ते हैं।' वहीं, कहा कि 'इस महामारी के बीच मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना और पॉजिटिव रहना जरूरी है।'
बता दें, कथित रूप से शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड कही जाने वाली एक्ट्रेस अमृता राव शादी के 4 साल बाद पहले बच्चे का स्वागत करेंगे।
अमृता और अनमोल की शादी साल 2016 में करीब 7 साल तक डेट करने के बाद हुई थी। यह शादी काफी गुपचुप तरीके से हुई और इसमें बस घरवाले और कुछ अपने लोग व दोस्त ही शामिल हुए थे।
फिल्म 'इश्क-विश्क' में शाहिद और अमृता को लेकर कहा जाता है कि दोनों इस दौरान एक दूसरे के करीब आ गए थे और अफेयर की खबरें मीडिया में आई थी।