- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब मान मर्यादा छोड़ इस क्रिकेटर के प्यार में पड़ी थी एक्ट्रेस, फिर बिना शादी के बनी एक बेटी की मां
जब मान मर्यादा छोड़ इस क्रिकेटर के प्यार में पड़ी थी एक्ट्रेस, फिर बिना शादी के बनी एक बेटी की मां
- FB
- TW
- Linkdin
80 के ही दशक में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम किक्रेट खेलने भारत आई थी। जिसमें विवियन रिचर्ड्स भी शामिल थे। उस वक्त विवियन शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे। रिचर्ड्स और नीना की मुलाकात मुंबई की एक पार्टी में हुई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी। कुछ सालों बाद नीना की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगीं और बाद में यह खबरें सच भी निकलीं।
1988 में नीना ने कहा था कि वे एक बच्चा चाहती हैं मगर उस बच्चे के पिता से शादी नहीं करेंगी। नीना का यह कदम बेहद साहसी था क्योंकि हर किसी की ऐसा करने की हिम्मत नहीं पड़ सकती। नीना ने ऐसा करके भी दिखाया।
दरअसल, नीना जानती थी कि रिचर्ड्स से उनकी शादी नहीं हो पाएगी, ऐसे में नीना ने अपने दोस्तों और परिवार के खिलाफ जाकर बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने मसाबा गुप्ता रखा। नीना और विवियन दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन दोनों ने कभी शादी नहीं की। नीना ने सारी जिंदगी ऐसे ही गुजार दी। बेटी को अच्छी परवरिश दी। मसाबा एक बड़ी फैशन डिजाइनर हैं। नीना और उनकी बेटी मसाबा विवियन रिचर्ड्स से मिलने के लिए अक्सर वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड जाती रहती हैं।
बिना शादी के एक बच्चे को जन्म देने के फैसले के बारे में बात करते हुए नीना का कहना था कि उनके लिए मुश्किल हिस्सा मसाबा को अकेले जन्म देने का समय नहीं था बल्कि कठिन तो ये एक्सेप्ट करना कि आपने क्या चुना है और इसके लिए डट कर खड़े रहना है। उस समय बहुत से लोगों ने उनसे शादी करने के लिए प्रस्ताव रखा और कहा कि इससे आपके बच्चे को एक नाम मिल जाएगा। नीना ने जवाब दिया था कि वे कमा सकती हैं और अपनी बेटी की देखभाल कर सकती हैं।
नीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें जिंदगी की कुछ चीजों को लेकर पछतावा है। मुझे सही उम्र में शादी कर अपना परिवार आगे बढ़ाना चाहिए था। हालांकि, वो शादी को लेकर कभी उत्साहित नहीं थीं लेकिन जब उनकी बेटी बड़ी हुई तो उन्हें अकेलापन महसूस होने लगा था।
2002 में नीना की मुलाकात दिल्ली के एक चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से हुई। दोनों करीब 6 साल एक-दूसरे को डेट किए। जुलाई 2008 में दोनों यूएस में एक शादी अटेंड करने गए थे और वहीं विवेक ने नीना को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद नीना ने विवेक से शादी कर ली। दोनों शादी के बाद से खुश हैं। नीना और विवेक दोनों अब साथ रहते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से संस्कृत में एमए और एमफिल कर चुकी नीना ने फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में काम किया और कई सीरियल डायरेक्ट भी किए। इसके साथ ही वह कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में दिखाई दीं, जिनमें 'गांधी', 'द डिसीवर' और 'कॉटन मैरी' शामिल हैं। नीना ने 2018 में फिल्म 'बधाई हो' से कमबैक किया और लोगों के दिलों पर फिर से छा गईं।