- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या वाकई आमिर खान की इन हरकतों से तंग आ गई थी किरण राव! लंबे समय से दोनों के बीच चल रहा था मनमुटाव
क्या वाकई आमिर खान की इन हरकतों से तंग आ गई थी किरण राव! लंबे समय से दोनों के बीच चल रहा था मनमुटाव
मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) ने एक बार फिर अपनी शादी तोड़ दी है। बता दें कि वे पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से अलग हो गए हैं। दोनों ही आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। तलाक पर आमिर और किरण ने ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है। बता दें कि आमिर ने किरण से पहले अपनी पड़ोसन रीना दत्ता (Reena Dutta) से घर से भागकर शादी की थी। हालांकि, दोनों का तलाक शादी के 16 साल बाद हो गया था। वैसे आपको बता दें कि आमिर-किरण के बीच अनबन की खबरें पहले बी आ चुकी है। इस खबरों पर पक्की मुहर तब लगी थी जब किरण ने करन जौहर के शो में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या दोनों के बीच कि नौबर तलाक तक आ गई...

किरण राव ने करन जौहर के चैट शो में खुलासा करते हुए कहा था कि जब वो रीना दत्ता से अलग हुए थे, तो मेरे लिए उनकी जिंदगी में फिट होना बहुत बड़ी चुनौती थी। आमिर जैसे पति के साथ रहना मुश्किल होता है, क्योंकि वो बहुत ही अलग हैं। उनको पार्टीज का शौक नहीं, ना ही वो तेज गाने सुनना पसंद करते हैं।
किरण ने कहा था- लोग मानते हैं कि आमिर बहुत गंभीर आदमी हैं लेकिन ये धारणा गलत है, वो एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं। वहीं, आमिर ने भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे।
उन्होंने कहा था कि किरण ने गुस्से में आकर उन्हें ऐसा कुछ बोल दिया था, जिसके बाद वो पूरी तरह बदल गए थे. तब किरण ने मुझसे कहा था कि मैं वास्तव में किसी की परवाह नहीं करता हूं। लगता है हम आपके लिए हैं ही नहीं। हम आपके दायरे में नहीं आते हैं। भले ही आप हमारे साथ हों, आपका मन कहीं और ही लगा रहता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों में काफी वक्त से मतभेद चल रहा था। शुरू में उन्होंने अपने बीच के सारे विवाद को दूर करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने तलाक का फैसला लिया। हालांकि आमिर और किरण ने साफ किया है कि भले ही वो तलाक ले रहे हों, लेकिन वो साथ में काम करेंगे।
बता दें कि आमिर जब 'कयामत से कयामत तक' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने रीना से शादी कर ली थी। लेकिन इसके करीब एक साल पहले दोनों का अफेयर शुरू हो गया था। हालांकि, तब आमिर 20 साल के थे और रीना 18 की। इसलिए आमिर के बालिग होने तक उन्हें शादी का इंतजार करना पड़ा।
जैसे ही आमिर 21 साल के हुए, वे रीना को लेकर कोर्ट पहुंचे और रजिस्टर्ड मैरिज कर दोनों चुपचाप अपने-अपने घर चले गए। कई दिनों तक शादी की बात फैमिलीवालों से छुपाए रखी थी। लेकिन एक दिन रीना की बहन को शक हो गया और उन्होंने उन्हें पिता को यह बात बताने की धमकी दे डाली। तब रीना आमिर के घर गईं और कपल ने अपने पेरेंट्स को शादी के बारे में बता दिया।
हालांकि, आमिर-रीना की शादी करीब 16 साल तक चली थी। 2002 में उनका तलाक हो गया था। हालांकि, इसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आया। कपल के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी इरा) हैं, जो अब रीना के साथ रहते हैं। रीना को तलाक देने के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी।
किरण राव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म लगान में बतौर सहायक निर्देशक किया। लगान के दौरान ही किरण की पहली मुलाकात आमिर से हुई थी। इसके बाद से ही दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी। जब उनकी मुलाकात किरण से हुई तब रीना के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही थी।
रीना से तलाक लेने के बाद आमिर- किरण ने एक-दूसरे को डेट करने का फैसला किया। लंबे समय की दोस्ती के बाद मुझे ऐसा लगने लगा कि उसके बिना मेरी कोई जिंदगी नहीं है। फिर अपने रिश्ते को एक नया नाम दिया और 2005 में शादी कर ली। दोनों का एक बेटा है आजाद।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।