- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- फुटपाथ पर काटी रातें, वड़ा-पाव खाकर किया गुजारा, 16 साल की उम्र में घर भाग गई थी ये एक्ट्रेस
फुटपाथ पर काटी रातें, वड़ा-पाव खाकर किया गुजारा, 16 साल की उम्र में घर भाग गई थी ये एक्ट्रेस
मुंबई. कहते हैं ना कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती... ये कहावत कभी-कभी सही लगती है। अगर आप कुछ करने की ठीन लें और लगातार उसके लिए मेहनत करते रहें तो आपको अपनी मंजिल जरूर मिलती है। ऐसे में एक्ट्रेस सेजल शाह की जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, सेजल 6 साल से मुंबई में स्ट्रगल कर रही थीं, मगर बीते दो साल में उनकी किस्मत खुली। एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर वो कभी घर से भागकर मुंबई आ गई थीं और यहां आने के बाद उन्हें कई रातें फुटपाथ पर गुजारनी पड़ी। इतना ही नहीं वड़ा-पाव खाकर दिन गुजारे हैं। कड़ी मेहनत के बाद खुले एक्ट्रेस की किस्मत के दरवाजे...

सेजल शाह की लगातार कड़ी मेहनत के बाद उनकी किस्मत के दरवाजे खुले हैं, जिस ईवेंट मैनेंजमेंट कंपनी में उन्हें काम मिला, वहीं, मॉडल को-ऑर्डिनेटर ने उन्हें एक फटोग्राफर के लॉन्जरी शूट में भेजा। फटोग्राफर ने उनके लुक्स और फिगर को पसंद किया। इसके बाद उन्होंने कई फैशन डिजाइनों के लिए रैंप पर लॉन्जरी वॉक किए। फोटो और वीडियो शूट कराए।
इसके बाद सेजल को ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर मौका मिला। अभी तक सेजल शाह की 'मेरे हस्बैंड की दुल्हनिया', 'वेडिंग नाइट्स' और 'गन पॉइंट' नाम की सीरीज आ चुकी हैं। पिछले दिनों एक कनाडाई ऐप के लिए सेजल ने वेब सीरीज शूट की। उनकी एक और वेब सीरीज 'देवदासी' रिलीज को तैयार है।
सेजल शाह ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो रतलाम (मध्यप्रदेश) जैसे छोटे रूढ़ीवादी शहर से हैं। वह पारंपरिक परिवार में बंदिशों के बीच पली-बढ़ीं। जब परिवार में किसी ने उन्हें समझने की कोशिश नहीं की तो वह 16-17 साल की उम्र में घर से भागकर मुंबई आ गई। सेजल शाह का सपना बॉलीवुड सितारों के साथ काम करना नहीं है, बल्कि वह अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं।
सेजल कहती हैं कि संजय लीला संभाली के साथ काम करना उनका ड्रीम है। वो ऐसी बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं, जिनमें उनके इतिहास और संस्कृति को दिखाया जाए। वो खुद भी ऐतिहासिक फिल्में प्रॉड्यूस करना चाहती हैं।
सेजल शाह धीरे-धीरे सफलता की ओर आगे बढ़ रही हैं और अब फिल्मों में भी कदम रखने के लिए तैयार हैं। उनकी डेब्यू फिल्म 'ऑल लेडीज डू इट' 10 नवंबर को ओटीटीट प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। 1960-70 के मशहूर इटैलियन फिल्मकार टिंटो ब्रास की क्लासिक कही जाने वाली 'ऑल लेडीज डू इट' से प्रेरित इस हिंदी फिल्म में सेजल शाह ने ऐसी युवती की भूमिका निभाई है, जो पति के साथ मिलकर एक युवक का शिकार करती है।
इस इटैलियन इरॉटिक फिल्म को भारतीय रंग-रूप में ढालने पर सेजल शाह ने बताया कि कहानी में उनके किरदार को मेकर्स ने ऐसे गढ़ा है कि यहां वो वेस्टर्न लुक में भी हैं और उन्होंने साड़ी भी पहनी है। फिल्म के निर्देशक अखिल गौतम हैं। सेजल ऐसे काम करना चाहती हैं, जो नई पीढ़ी की लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनें। एक्ट्रेस चाहती है कि लड़कियां उन्हें देखकर निडर बनें और दकियानूसी सोच के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।