- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब ऐश्वर्या की बेटी को देख शॉक्ड रह गई थी माधुरी, पूरे वक्त डर के मारे मां से चिपकी रही आराध्या
जब ऐश्वर्या की बेटी को देख शॉक्ड रह गई थी माधुरी, पूरे वक्त डर के मारे मां से चिपकी रही आराध्या
| Published : Apr 05 2020, 11:11 AM IST / Updated: Apr 10 2020, 10:04 AM IST
जब ऐश्वर्या की बेटी को देख शॉक्ड रह गई थी माधुरी, पूरे वक्त डर के मारे मां से चिपकी रही आराध्या
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
इस मौके पर ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को माधुरी दीक्षित से मिलवाया। आराध्या को देखकर माधुरी शॉक्ड रह गई। माधुरी का रिएक्शन देखने लायक था। माधुरी का रिएक्शन देखकर आराध्या सिर्फ उन्हें टकटकी लगाए देखती रही।
28
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या से मिलकर माधुरी दीक्षित बेहद एक्साइटेड नजर आईं।
38
मां ऐश्वर्या राय के साथ इवेंट में पहुंची थी आराध्या तो वो बेहद डरी हुई थी।
48
पूरे समय आराध्या मां ऐश्वर्या राय से चिपकी नजर आईं।
58
इस मौके पर ऐश और माधुरी भी एक-दूसरे से गले मिली थी।
68
बता दें कि दोनों आखिरी बार 2002 में आई फिल्म 'देवदास' में नजर आईं थीं। इस फिल्म में माधुरी ने चंद्रमुखी तो ऐश ने पारो का रोल प्ले किया था।
78
ऐश, आराध्या और मुधुरी ने शबाना आजमी के साथ भी पोज दिए।
88
स्क्रीनिंग में ऐश, अनिल कपूर के गले भी लगी थी।