- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब ऐश्वर्या राय की बेटी ने इस शख्स को पापा समझ लगा लिया था गले, ऐसा था अभिषेक बच्चन का रिएक्शन
जब ऐश्वर्या राय की बेटी ने इस शख्स को पापा समझ लगा लिया था गले, ऐसा था अभिषेक बच्चन का रिएक्शन
मुंबई. ज्यादातर सेलेब्स इन दिनों कोरोना लॉकडाउन की वजह से अपनी-अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। इनमें से कई सेलेब्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट शुरू होने का इंतजार भी कर रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। यह किस्सा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से जुड़ा है। आइए, जानते हैं यह मजेदार किस्सा...

ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। लंबे समय से दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों को करन जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में एक साथ देखा गया था। एक इंटरव्यू ऐश्वर्या राय ने फिल्म के सेट पर होने वाली एक मजेदार घटना का खुलासा किया था।
आपको बता दें फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी थी। ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि कैसे आराध्या, रणबीर की ओर दौड़ी और उन्हें गले लगा लिया था।
उन्होंने बताया था- हम शूटिंग कर रहे थे और आराध्या भी मेरे साथ ही थी। उस दिन रणबीर ने आराध्या के पापा अभिषेक बच्चन की तरह कपड़े पहने थे। उसे लगा पापा है और वो दौड़कर गई और रणबीर के गले लग गई और गोद में बैठ गई। जब आराध्या ने रणबीर का चेहरा देखा तो वो चौंक गई।
ऐश ने बताया था- जब मैंने आराध्या से पूछा कि तुम्हें लगा कि वह तुम्हारे पापा हैं इस पर आराध्य ने कहा हां। उस दिन के बाद से वह उनके सामने जब भी आती हैं तो थोड़ा शर्मा जाती हैं।
अभिषेक ने रणबीर को चिढ़ाते हुए कहा था- हम्म... ये क्रश है। वहीं, मैंने रणबीर से कहा कि यह बहुत फनी है। ऐश्वर्या ने ये भी बताया था कि रणबीर और आराध्या की दोस्ती बहुत ही मजेदार है। आराध्या, रणबीर को RKकहकर पुकारती है। दोनों साथ में खूब मस्ती करते हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा लीड रोल में थी। फिल्म के बारे में बात करते हुए रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने कभी भी ऐश्वर्या के साथ फिल्म करने की उम्मीद नहीं की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में देखा गया था। अब ऐश्वर्या, मणि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan में काम कर रही हैं। 500 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म में ऐश पहली बार डबल रोल प्ले कर रही है। वहीं, रणबीर, आलिया भट्ट के साथ ब्रम्हास्त्र में नजर आएंगे। वे यशराज की फिल्म शमशेरा में वाणी कपूर और संजय दत्त के साथ दिखेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।