- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब सनी देओल के प्यार में पागल सारा की मां सैफ को करती थीं इग्नोर, पता चला सच तो तोड़ लिया था रिश्ता
जब सनी देओल के प्यार में पागल सारा की मां सैफ को करती थीं इग्नोर, पता चला सच तो तोड़ लिया था रिश्ता
मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की एक्स वाइफ और सारा अली खान की मां अमृता सिंह (Amrita Singh) 63 साल की हो गई हैं। 9 फरवरी, 1958 को दिल्ली में जन्मीं अमृता सिंह ने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेताब’ (1983) से की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका अफेयर अपने को-स्टार सनी देओल (Sunny Deol) से हो गया था। अमृता सनी देओल के प्यार में इस कदर डूब चुकी थीं कि उन्होंने सैफ अली खान को भी इग्नोर करना शुरू कर दिया था। हालांकि, अमृता जब सनी देओल के प्यार में पड़ीं तो उस वक्त सनी शादीशुदा थे, लेकिन उन्होंने ये बात अमृता सिंह से छुपाकर रखी थी।

सनी की वजह से सैफ को इग्नोर करती थीं अमृता : सिमी ग्रेवाल के चैट शो में सैफ अली खान और अमृता ने अपनी फर्स्ट डेट के बारे में कई बातें बताई थीं। सैफ के बारे में बात करते हुए अमृता ने कई खुलासे किए थे। उन्होंने ये भी बताया था कि सनी देओल के कारण वे सैफ को इग्नोर करने लगी थीं।
पहली बार सैफ को सेट पर देखा था : अमृता के मुताबिक, सैफ से मेरी पहली मुलाकात 'ये दिल्लगी' के सेट पर हुई थी। उस वक्त सैफ के साथ काजोल और दूसरे स्टार्स भी थे। यहीं मैंने सैफ को पहली बार देखा था। लेकिन अमृता के साथ उस वक्त एक्टर सनी देओल भी थे इसलिए उन्होंने सैफ को तवज्जो नहीं दी थी।
सच्चाई पता चलते ही अमृता ने तोड़ा था सनी से रिश्ता : सनी देओल की सच्चाई पता चलने के बाद अमृता सिंह ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था। हालांकि इसके बाद उनका नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ भी जुड़ा, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया और दोनों जल्द ही अलग हो गए। इसके बाद अमृता की लाइफ में सैफ अली खान की एंट्री हुई।
जब सैफ ने रखा अमृता के कंधे पर हाथ :
एक बार अमृता सिंह और सैफ अली खान एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने मेरे कंधे पर हाथ रखा तो मैंने सैफ को घूरकर देखा। दरअसल, उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे, जबकि मैं उनसे उम्र और तजुर्बे दोनों में काफी सीनियर थी।
कुछ मुलाकातों में ही अमृता के दीवाने हो गए थे सैफ :
सैफ, अमृता को देखते ही उनके दीवाने हो गए थे। कुछ मुलाकातों के बाद ही वो किसी भी तरह से अमृता के करीब जाना चाहते थे। उन्होंने मिलने का तरीका निकाला और अमृता को डिनर के लिए बुलाया। हालांकि तब अमृता ने जाने से मना कर दिया था।
जब अमृता के घर दो दिन रुके थे सैफ :
इसके बाद अमृता ने बाद में सैफ को अपने घर पर ही इनवाइट किया। सैफ के मुताबिक, वे गए तो डिनर करने थे लेकिन बाद में दो दिन तक अमृता के घर पर ही रुके रहे। सैफ ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में बताया था- जब मैं अमृता के घर पहली बार पहुंचा तो उस वक्त वो अपना मेकअप उतार रही थीं। उन्हें बिना मेकअप देखकर मैं तो चौंक गया था।
3 महीने की डेटिंग के बाद की थी शादी :
3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने 1991 में छुपकर शादी कर ली थी क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला। हालांकि 13 साल तक साथ रहने के बाद 2004 में अमृता और सैफ का तलाक हो गया।
इस वजह से हुआ अमृता-सैफ का तलाक :
कहा जाता है कि अमृता और सैफ के अलग होने की वजह स्विस मॉडल रोसा कैटलानो थीं। इटली में जन्मीं रोजा स्विट्जरलैंड में मॉडलिंग करती थीं। 2004 में सैफ की शादी टूटने से पहले रोजा उनके संपर्क में आ चुकी थीं।
सैफ ने रोजा कैटलानो से छुपाई थी ये बात :
रोजा ने कहा था कि सैफ जब उनसे शुरुआत में मिलते थे, तब उन्होंने कभी ये नहीं बताया कि वे शादीशुदा हैं। सैफ से ही अफेयर के बाद वे भारत आईं। तब उन्हें पता चला कि सैफ के दो बच्चे हैं। रोजा और सैफ के बीच अफेयर दो साल ही चला और इसके बाद दोनों अलग हो गए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।