- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मलाइका अरोड़ा ने जब पहली बार रखा था अरबाज खान के घर में कदम, ससुराल का नजारा देख रह गई थी हैरान
मलाइका अरोड़ा ने जब पहली बार रखा था अरबाज खान के घर में कदम, ससुराल का नजारा देख रह गई थी हैरान
मुंबई. एक वक्त था जब मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) की जोड़ी बी-टाउन की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक थी। हालांकि, मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिया लेकिन दोनों आज भी एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और अपने बेटे अरहान खान का पूरा ध्यान रखते हैं। तलाक के बाद दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए। अरबाज खान जहां जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में हैं, वहीं मलाइका और अर्जुन कपूर का अफेयर भी किसी से छुपा नहीं है। कुछ साल पहले मलाइका ने करन जौहर के चैट शो काफी विद करन में इस बात का खुलासा किया था कि जब पहली बार उन्होंने अरबाज के घर में कदम रखा था तो वहां का नजारा देख हैरान थीं। आपको बता दें कि मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो सुपर डांसर को जज कर रही है।

मलाइका अरोड़ा ने इंटरव्यू में बताया था कि जब वो पहली बार अरबाज के घर गई थीं तो सबने बाहें खोलकर उनका वेलकम किया था। मैंने देखा कि सोहेल डेनिम शॉर्ट्स और सुनहरे बालों के साथ अपने घर की छत पर धूप सेंक रहे थे। मुझे लगा कि यह तो बिल्कुल मेरे घर के जैसा है। मुझे लगा कि यह तो वाकई सबको एक्सेप्ट करने वाली फैमिली है।
मलाइका ने बताया था- सच कहूं तो वो एक ऐसी फैमिली थी, जो आप पर कोई दबाव नहीं डालते कि आपको ऐसा होना चाहिए या आपको इन नॉर्म्स का पालन करना पड़ेगा। ऐसा कभी नहीं हुआ। पहले दिन से ही मुझे याद है कि उन्होंने बांहें फैलाकर मेरा स्वागत किया।
मलाइका ने बताया था- मुझे लगता है कि ये चीज अब भी मेरे साथ जारी है। केवल मेरे साथ ही नहीं बल्कि उस घर में जो भी कदम रखता है उसके साथ कुछ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है।
उन्होंने बताया था- खान फैमिली के लोग अपनी सोच और तौर-तरीकों से काफी मॉर्डर्न हैं। उन्होंने कहा था कि वो अगर कभी दोबारा जन्म लेती हैं तो फिर उसी घर में शादी करना चाहती हैं।
मलाइका ने इस शो के दौरान इस बात का खुलासा भी किया था कि उनकी एक्स सासू मां भी उनके काम की बहुत बड़ी फैन थीं। उन्होंने कहा था- वे हमेशा मेरी और काम की तारीफ करती थी। उन लोगों ने मुझे पर कभी भी किसी नियम-कायदे को फॉलो करने के लिए दबाव नहीं बनाया। यहीं, वजह है कि मैंने अपने काम को बेहतरीन तरीके से किया।
बता दें कि 2017 में अरबाज खान को तलाक देने के बाद मलाइका और अर्जुन में नजदीकियां बढ़नी शुरू हुईं। अर्जुन साफतौर पर कह चुके हैं कि वो मलाइका के साथ सहज महसूस करते हैं और मीडिया भी इस बात को समझती है।
मलाइका ने खुद करन जौहर के चैट शो में इस बात को कबूल किया था कि वो अर्जुन को पसंद करती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते भी नजर आते हैं।
अर्जुन- मलाइका को अक्सर साथ देखा जाता है। कभी वे डिनर के बाद किसी रेस्त्रां के बाहर स्पॉट होते हैं तो कभी वे पब्लिक इवेंट्स में साथ नजर आ जाते हैं। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए भी वे साथ-साथ स्विट्ज़रलैंड पहुंचे थे।
मलाइका ने 5 साल की डेटिंग के बाद सलमान खान के भाई अरबाज से 1998 में शादी की थी। हालांकि, कपल का 2017 में तलाक हो गया। दोनों का एक 18 साल का बेटा है अरहान, जो कि फिलहाल मां के साथ ही रहता है।