- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार से शादी करने रवीना टंडन ने बंद कर दी फिल्में साइन करना, फिर हुआ कुछ ऐसा बिखर गई जिंदगी
अक्षय कुमार से शादी करने रवीना टंडन ने बंद कर दी फिल्में साइन करना, फिर हुआ कुछ ऐसा बिखर गई जिंदगी
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) की फिल्म मोहरा (Film Mohra) की रिलीज को 27 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर राजीव राय की फिल्म 1994 को रिलीज हुई थी। फिल्म में सुनील शेट्टी, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर, रजा मुराद भी लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी। इस फिल्म ने अक्षय-रवीना के करियर को नई ऊंचाईयां दी थी। और यह वो फिल्म थी जिसकी शूटिंग के दौरान अक्षय-रवीना करीब आए थे। इतना ही नहीं खबरें तो यहां तक थी कि अक्षय और रवीना शादी करने वाले हैं। लेकिन ऐसा कुछ होता उसके पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या हुआ था रवीना का अक्षय से रिश्ता खत्म हो गया और उनकी जिंदगी बिखर कर रह गई...

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय और रवीना एक समय काफी सीरियस रिलेशन में थे। कहा तो यहां तक जाता था कि दोनों ने सगाई कर ली थी।
दोनों एक-दूसरे को कब दिल बैठे थे पता ही नहीं चला था। रिपोर्ट्स की मानें तो 90 के दशक में अक्षय और रवीना का प्यार फिल्म 'मोहरा' के सेट पर शुरू हुआ। 1994 में आई इस फिल्म की रिलीज के दौरान दोनों बेहद करीब आ गए थे।
ऑनस्क्रीन के साथ-साथ दोनों की ऑफस्क्रीन कैमिस्ट्री भी चर्चा में थी। दोनों की लव स्टोरी बिल्कुल परफेक्ट लगा करती थी। सबको लगने लगा था कि ये जोड़ी जल्द ही शादी करने के बारे में अनाउंस कर देंगे। यहां तक कि रवीना ने फिल्में साइन करना तक बंद कर दिया था क्योंकि अक्षय चाहते थे कि वो हाउसवाइफ बनें।
रवीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अक्षय कुमार ने उनसे कहा है कि जैसे ही वो अपनी लास्ट शूटिंग पूरी कर लेंगी तो अक्षय उनसे शादी कर लेंगे। रवीना ने इस दौरान ये भी खुलासा किया था कि दोनों ने मंदिर में गुपचुप सगाई कर ली थी।
उन्होंने बताया था-अक्षय इस बात को छुपाना चाहते थे क्योंकि उन्हें इस बात से अपनी फीमेल फैंस को खोने का डर सताता था। कुछ समय तक रवीना-अक्षय के बीच सब ठीक चलता रहा, लेकिन 1996 में खिलाड़ियों का खिलाड़ी की रिलीज के दौरान चीजें बदल गई।
इतना ही नहीं इस दौरान अक्षय और रेखा की लिंक अप की खबरें रवीना को परेशान करने लगी। अक्षय के रंगीन मिजाज से वैसे ही वो परेशान चल रही थीं। ऊपर से रेखी के साथ एक्टर की बढ़ती नजदीकियों से उन्हें तगड़ा झटका लगा था।
रवीना ने मीडिया में अक्षय के खिलाफ कुछ इंटरव्यू भी दिए थे उन्होंने कहा कि प्यार में विश्वास ही सबसे बड़ी चीज होती है और अक्षय ने उनका विश्वास तोड़ा है। बताया जाता है कि रवीना से सीक्रेट सगाई करने के अलावा अक्षय दो और लड़कियों से सगाई कर चुके थे।
अक्षय ने दिल तोड़ने के लिए रवीना से माफी मांगी लेकिन रवीना ने उन्हें माफ नहीं किया। इस तरह इस प्रेम कहानी का अंत बुरा हुआ। कुछ समय बाद रवीना ने फिल्म फाइनेंसर अनिल थडानी से तो अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की आने वाले समय में कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। वे बेल बॉटम, सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, अतरंगी रे, रक्षाबंधन, रामसेतु, पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, रवीना अब फिल्मों में कम ही नजर आती है। वे साउथ स्टार यश की फिल्म केदीएफ 2 में नजर आएंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।