- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब सैफ की बेटी को भिखारन समझ लोगों ने पकड़ा दिए पैसे, खुद सारा अली खान ने बताया वाकया
जब सैफ की बेटी को भिखारन समझ लोगों ने पकड़ा दिए पैसे, खुद सारा अली खान ने बताया वाकया
- FB
- TW
- Linkdin
वीडियो में सारा कहती हैं- बचपन में मेरे पेरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह एक बार मुझे और भाई इब्राहिम को वेकेशन पर लेकर गए थे। इस दौरान मम्मी-पापा शॉप के अंदर चले गए और कुछ खरीदारी करने लगे।
सारा ने बताया कि हम दोनों (मैं और भाई) को दुकान के बाहर नौकर के साथ खड़ा कर दिया। इसी बीच मैंने वहां पर डांस करना शुरू कर दिया। ये देखकर कुछ लोग रुके और मुझे पैसे देने शुरू कर दिए। उन्होंने सोचा कि मैं भीख मांग रही हूं। इसके बाद मैंने भी वो पैसे रख लिए और सोचा कि पैसे मिल रहे हैं, तो कुछ भी कर लो, करते रहो। इसके बाद मैंने और ज्यादा डांस करना शुरू कर दिया।
थोड़ी देर बाद जब मम्मी-पापा दुकान से बाहर निकले तो हमारे नौकर ने उन्हें सारी बात बता दी कि सारा ने डांस किया और उसके बदले लोगों ने उसे पैसे दिए। लोगों को सारा इतनी क्यूट लग रही थी कि उन्होंने इसे पैसे दे दिए। ये सुनकर मम्मी ने कहा- क्यूट नहीं, उन्हें ये भिखारिन लगी, इसलिए पैसे दे दिए।
बता दें कि सैफ अली खान ने सारा की मां अमृता सिंह से 1991 में शादी की थी। शादी के 4 साल बाद 1995 में सारा का जन्म हुआ। हालांकि सैफ और अमृता की शादी बहुत लंबे वक्त तक नहीं टिक पाई और 13 साल बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया।
अमृता से अलग होना सैफ के लिए इतना आसान नहीं था। इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। सैफ ने बताया कि शादी टूटने से वो काफी परेशान थे। सैफ ने बताया था- वो अपने बच्चों को काफी मिस करते थे और सारा और इब्राहिम दोनों की फोटो वॉलेट में रखते थे। वो अक्सर बच्चों की फोटोज देखकर रोने लगते थे।
सैफ ने बताया था कि जब अमृता सिंह ने दोनों बच्चों की कस्टडी मांगी थी तो उन्हें काफी धक्का लगा था। वे अपने बच्चों से दूर नहीं होना चाहते थे। लेकिन तलाक के बाद हालात ऐसे हो गए थे कि वे अपने बच्चों से मिल तक नहीं पाते थे।
अमृता से अलग होने के 8 साल बाद सैफ ने 2012 में खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की। टशन फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कपल का एक बेटा है तैमूर अली खान। साथ ही करीना दोबारा प्रेग्नेंट हैं और नए साल में दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।
12 अगस्त, 1995 को मुंबई में जन्मी सारा ने 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था। इसमें उनके हीरो सुशांत सिंह राजपूत थे। वैसे, अब भले ही सारा 50 किलो की हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उनका वजन 96 किलो हो गया था।
दरअसल, बचपन से ही फूडी रहीं सारा ने एक शो के दौरान कहा था कि उन्हें मराठी पकवान पूरन पोली बहुत पसंद है। हालांकि, अब वो इन सब चीजों को खाने से इसलिए बचती हैं कि कहीं फिर से मोटी न हो जाएं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आएंगी। इसमें उनके अपोजिट वरुण धवन काम कर रहे हैं। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।