- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जिन माधुरी से संजय दत्त से लेकर अजय जडेजा तक करना चाहते थे शादी, उन्हें देखते ही इस शख्स ने कर दिया था रिजेक्ट
जिन माधुरी से संजय दत्त से लेकर अजय जडेजा तक करना चाहते थे शादी, उन्हें देखते ही इस शख्स ने कर दिया था रिजेक्ट
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, माधुरी दीक्षित एक परंपरावादी महाराष्ट्रियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके माता-पिता कभी नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें। यहां तक कि माधुरी के पिता ने बेटी के लिए एक अच्छे लड़के की तलाश तभी शुरू कर दी थी, जब उनकी उम्र काफी कम थी।
माधुरी दीक्षित के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी एक अच्छे घर में शादी करके अपना घर बसा ले। कई सारे लड़के देखने के बाद माधुरी के पिता को सिंगर सुरेश वाडकर पसंद आए थे। चूंकि वो महाराष्ट्रियन फैमिली से थे और एक्टिंग की जगह सिंगिंग फील्ड में थे, इसलिए माधुरी के परिवार वालों को वो जंच गए।
सुरेश वाडकर उम्र में माधुरी दीक्षित से करीब 12 साल बड़े थे। उन्होंने जब पहली बार माधुरी को देखा तो ये कहते हुए शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया कि लड़की बहुत दुबली-पतली है। उस समय माधुरी ने फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था और वो वाकई में काफी दुबली थीं।
सुरेश वाडकर द्वारा रिश्ता ठुकराए जाने के कुछ सालों बाद यानी 1984 में माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'अबोध' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हे पहली कामयाबी 8 साल के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेजाब’ के जरिए मिली। इस सफलता के बाद तो उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी।
करियर शुरू करने के 15 साल बाद माधुरी ने अपना घर बसा लिया। उन्होंने लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से 17 अक्टूबर 1999 को शादी की थी। नेने भी मराठी ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। शादी के बाद माधुरी 10 साल तक अमेरिका में ही रहीं। बाद में 2011 में वो फैमिली के साथ भारत लौट आईं।
शादी के 4 साल बाद यानी 2003 में माधुरी ने बड़े बेटे अरिन को जन्म दिया। अरिन के जन्म के दो साल बाद 2005 में उन्होंने छोटे बेटे रियान को जन्म दिया। माधुरी दीक्षित आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ संजय दत्त ने काम किया था। फिलहाल माधुरी डांस दीवाने को जज कर रही हैं।
एक इंटरव्यू में माधुरी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था कि श्रीराम नेने से उनकी पहली मुलाकात संयोग से भाई की पार्टी (लॉस एंजिलिस) में हुई थी। यह बहुत ही मजेदार था क्योंकि मैं ये जानकर हैरान थी कि उन्हें मेरे बारे में नहीं पता था कि मैं एक एक्ट्रेस हूं और बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हूं।
माधुरी के मुताबिक, 'हमारी मुलाकात के बाद डॉ. नेने ने मुझसे पूछा था कि क्या आप मेरे साथ पहाड़ों पर बाइक राइड के लिए चलेंगी? मुझे लगा ठीक है, पहाड़ भी हैं और बाइक भी। बस यहीं से हम दोनों एक-दूसरे के करीब आए और प्यार हो गया। इसके बाद कुछ वक्त एक-दूसरे को डेट और फिर हमने शादी करने का फैसला किया।
माधुरी दीक्षित ने अपने 37 साल के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनमें ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, त्रिदेव, ‘परिंदा’, किशन कन्हैया, ‘दिल’, जमाई राजा, ‘साजन’, ‘बेटा’, ‘खलनायक’, अंजाम, राजा, ‘हम आपके हैं कौन..!’, ‘दिल तो पागल है’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, पुकार, हम तुम्हारे हैं सनम और ‘देवदास’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।