- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Womens Day: इन TV एक्ट्रेस ने कमबैक कर मचाई छोटे पर्दे पर खलबली, सालों बाद भी नहीं दिखी हुनर में कोई कमी
Womens Day: इन TV एक्ट्रेस ने कमबैक कर मचाई छोटे पर्दे पर खलबली, सालों बाद भी नहीं दिखी हुनर में कोई कमी
मुंबई. 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (womens day) दुनियाभर में मनाया जा रहा है। इस दिन कई संस्थाओं द्वारा उन महिलाओं को भी सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने अपनी-अपनी फील्ड में खास योगदान दिया। आम से लेकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई महिलाएं है जिन्होंने अपने दम पर कामयाबी हासिल की। महिला दिवस के मौके पर आज आपको टीवी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लंबा ब्रेक लेकर छोटे पर्दे पर कमबैक किया और खलबली मचा दी। इन एक्ट्रेसेस ने जिस शोज में काम किया, उसे टीआरपी रेटिंग में भी अच्छी जगह मिली।

श्वेता तिवारी (shweta tiwari), जूही परमार (juhi parmar), रूपाली गांगुली (rupali ganguly), पारूल चौहान (parul chauhan) सहित अन्य एक्ट्रेसेस ने कई बेहतरीन टीवी शोज में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
जूही परमार ने भी सीरियल कुमकुम के बाद छोटे पर्दे से ब्रेक ले लिया था। इस दौरान जूही अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी रहीं। पति सचिन श्रॉफ से तलाक होने के बाद उन्होंने दोबारा काम करना शुरू किया। इस समय वे सीरियल हमारी वाली गुडन्यूज में नजर आ रही हैं।
रुपाली गांगुली ने सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई की मॉनिशा का रोल प्ले किया था। इस शो के बाद रुपाली छोटे पर्दे से गायब हो गई। कुछ समय पहले ही उन्होंने टीवी शो अनुपमा के जरिए वापसी की है। रुपाली का शो इस समय टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पोजिशन पर चल रहा है।
कसौटी जिंदगी के और बेगूसराय जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी श्वेता तिवारी ने अपने बेटे के पैदा होने के बाद छोटे पर्दे से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। फिर उन्होंने सीरियल मैरे डैड की दुल्हन के जरिए टीवी की दुनिया में एंट्री मारी थी। फैंस को श्वेता का ये शो काफी पसंद आया था।
पूजा गौर ने शो मन की आवाज प्रतिज्ञा के जरिए कई साल तक टीवी की दुनिया पर राज किया। शो खत्म होने के बाद वे गायब हो गईं। हालांकि, इस दौरान वे सावधान इंडिया और खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थीं। पूजा मन की आवाज प्रतिज्ञा सीजन 2 के साथ वापसी कर रही है।
मानसी जोशी ने भी ढाई किलो प्रेम से टीवी पर 12 साल बाद वापसी की थी। इस शो में वो लीड एक्ट्रेस अंजलि आनंद की मां का किरदार निभा रही थीं।
टीवी शो बिदाई में दिख चुकीं पारूल चौहान ने भी छोटे पर्दे से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था। कुछ समय पहले उन्होंने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के जरिए वापसी की थी। हालांकि, खुद की शादी के कारण पारूल चौहान ने यह शो छोड़ दिया है।
राजश्री ठाकुर ने 2005 में अपने करियर की शुरुआत सीरियल सात फेरे से की थी। इस शो के बाद उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया। फिर 2013 में आए टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप में काम किया। इस टीवी शो के बाद वे फिर कुछ समय के लिए गायब हो गई थीं। कुछ समय पहले ही राजश्री सीरियल शादी मुबारक में नजर आई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।