- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- World Music Day 2022: एक्टिंग के साथ ये हुनर भी है इन 8 स्टार्स के पास, एक तो कर चुका है गजब का काम
World Music Day 2022: एक्टिंग के साथ ये हुनर भी है इन 8 स्टार्स के पास, एक तो कर चुका है गजब का काम
एंटरटेनमेंट डेस्क. वर्ल्ड म्यूजिक डे (World Music Day 2022) हर साल 21 जून को मनाया जाता है। ये तो सभी जानते है कि संगीत हर किसी की जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन फिल्म और बॉलीवुड सेलेब्स इससे खासतौर पर जुड़े है। अब तो ये हालात हैं कि सेलेब्स फिल्मों में काम करने के साथ-साथ गायिकी में भी हाथ आजमा रहे है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सहित अन्य की एक्टिंग के तो सभी कायल है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ये अदाकारी के साथ सिंगिंग में हाथ आजमा चुके है। नीचे पढ़ें इन सेलेब्स ने कौन से गाने गाए और कैसे उनका हुनर सामने आया...

आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान तो फिल्मों में खुद के लिए गा चुके हैं। उन्होंने फिल्म किक और रेस 3 के कुछ गानों में अपनी आवाज दी है।
ऋतिक रोशन ने अपने गायन की शुरुआत फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011) से की थी। उन्होंने फरहान अख्तर के साथ मिलकर सेनोरिटा गाना गाया था। जिस बाद में जब उन्होंने सुना तो खुद पर यकीन नहीं कर पाए थे।
बात प्रियंका चोपड़ा की करें तो उनके बारे में ये बात कम ही लोग जानते है कि वे एक बेहतरीन सिंगर भी है। उन्होंने अपना खुद का म्यूजिक रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने एक्सोटिक"और इन माय सिटी जैसे गाने गाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने फरहान अख्तर के साथ मिलकर फिल्म दिल धड़कने का टाइटल ट्रैक भी गाया था।
डांस और अदाकारी के लिए फेमस माधुरी दीक्षित एक शानदार सिंगर भी है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते है। बता दें कि उन्होंने 2013 में अपना पहला इंग्लिश सॉन्ग कैंडल रिलीज किया था। फिल्म गुलाब गैंग में भी उन्होंने गाने गाए।
श्रद्धा कपूर तो संगीत फैमिली से ताल्लुक रखती है और उनकी आवाज भी काफी सुरीली है। उन्होंने एक विलेन फिल्म में गाना गाया। वहीं, रॉक ऑन 2 फिल्म के कई गानों को उन्होंने अपनी आवाज दी ।
एक ओर जहां लोग आलिया भट्ट की एक्टिंग के दीवाने है, वहीं उनकी गायिकी भी लोगों को बहुत पसंद आती है। उन्होंने समझवा, इक कुड़ी और हमसफर जैसे गानों को अपनी आवाज दी है।
अमिताभ बच्चन एक बेहतरीन सिंगर है, ये तो सभी जानते है। उऩके द्वारा गाना रंग बसरे.. को आज भी लोग याद करते है। इसके अलावा उन्होंने लावारिस, बाबुल, बागबान, मेजर साहब, भूतनाथ जैसी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।
आयुष्मान खुराना भी सिंगर है। उनके द्वारा फिल्म विक्की डोनर में गाया गाना पानी दा रंग.. कापी फेमस हुआ। इसके अलावा उन्होंने अंधाधुन का टाइटल ट्रैक और बाला में गाना गाया है।
जब इस बाप ने ही चुराई थी अपने 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की दी थी बोलती बंद
CID के ACP प्रद्युमन को है काम की तलाश, इस एक्ट्रेस ने तो सोशल मीडिया पर लगाई थी रोल की गुहार
Unseen Photo: एक फ्रेम में धर्मेंद्र की फैमिली, क्या आप पहचान सकते हैं इसमें बॉबी और सनी देओल को ?
वो बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।