- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तिरंगा ओढ़ आखिरी सफर पर निकले दिलीप कुमार, बेटे अभिषेक के साथ अंतिम दर्शन करने पहुंचे अमिताभ बच्चन
तिरंगा ओढ़ आखिरी सफर पर निकले दिलीप कुमार, बेटे अभिषेक के साथ अंतिम दर्शन करने पहुंचे अमिताभ बच्चन
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ दिलीप साहब की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बता दें कि अमिताभ ने दिलीप कुमार के साथ एक मात्र फिल्म शक्ति में काम किया था।
जैसे ही दिलीप साहब के अंतिम दर्शन करने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पहुंचे भीड़ के साथ ही कैमरामैन ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।
दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने मौजूद कई लोगों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया।
दिलीप कुमार की बॉडी को तिरंगे में लपेटा गया। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
ट्रेजडी किंग को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में फैन्स और रिश्तेदार पहुंचे। कई उनकी अर्थी को कंधा भी देते नजर आए।
दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो इस दौरान बेहद गमगीन नजर आई। उनकी हालत इतनी खराब थी कि रिश्तेदारों की मदद से चल पा रही थी।
रणबीर कपूर काले रंग का पठानी सूट पहन ट्रेजडी किंग को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
शाहरुख खान भी दिलीप साहब की मौत की खबर सुनकर भागे चले आए। शाहरुख उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
रजा मुराद दिलीप साहब के अंतिम दर्सन करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने काले रंग का पठानी सूट पहन रखा था।
85 साल के धर्मेंद्र चेहरे पर मास्क लगाए और आंखों में उदासी लिए दिलीप साहब को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे।