- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- किसी ने छत पर तो किसी ने मंदिर में इन सेलेब्स ने कोरोना काल में चंद लोगों की मौजूदगी में की शादी
किसी ने छत पर तो किसी ने मंदिर में इन सेलेब्स ने कोरोना काल में चंद लोगों की मौजूदगी में की शादी
- FB
- TW
- Linkdin
नेहा कक्कड़
बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत के साथ दिल्ली में शादी की थी। उन्होंने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में फेरे लिए। इस शादी को खूबसूरत बनाने के लिए दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इतना ही नहीं इनकी शादी को इस साल की तमाम शादियों में सबसे बड़ी शादी माना गया। उन्होंने शादी समारोह में जिन खास लोगों को आमंत्रित किया था, उनमें टीवी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया, पंजाबी गीतकार बानी संधू और जस्सी लोहका खासतौर पर मौजूद थे।
राणा दग्गुबाती
फिल्म 'बाहुबली' फेम एक्टर राणा दग्गुबाती और उनकी प्रेमिका मिहीका बजाज ने 8 अगस्त को हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियो में शादी की। मिहीका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं, जो मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन हैं। इसके साथ-साथ वो शादी और इवेंट मैनेजमेंट का भी काम संभालती हैं।
समीक्षा सिंह
टीवी एक्ट्रेस समीक्षा सिंह ने अपने ब्वॉयफ्रेंड शैल ओसवाल के साथ इसी साल 3 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गई थीं। दोनों ने सिंगापुर में गुरुद्वारे में शादी की। शादी के बाद समीक्षा ने इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला किया। उनका मुंबई लौटने का कोई प्लान नहीं है। अब समीक्षा स्क्रिप्टिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम संभालेंगी। साथ ही अपने प्रोडक्शन हाउस का काम देखेंगी।
पूजा बनर्जी
टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड कुणाल वर्मा संग लॉकडाउन के बीच शादी की। दरअसल, 15 अप्रैल, 2020 को दोनों की शादी धूमधाम से होनी थी। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। पूजा ने बताया था कि शादी की तारीख से एक महीने पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब जब 15 अप्रैल को शादी की रस्में नहीं हो पाईं तो वो बड़ों का आशीर्वाद लेकर नई जिंदगी शुरू की।
प्राची तेहलान
टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में आरजू राठी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने भी लॉकडाउन के दौरान शादी की। 7 अगस्त को उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमेन रोहित सरोहा संग सात फेरे लिए। लॉकडाउन में गाइडलाइंस की वजह से शादी में केवल करीबी लोग ही शामिल हुए थे।
सुजीत रेड्डी
'साहो' के निर्देशक सुजीत रेड्डी ने 2 अगस्त को हैदराबाद में प्रवल्लिका से शादी की। आयोजन में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी शामिल थे। वहीं, 10 जून को दोनों ने निजी समारोह में सगाई की थी। वो पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे।
मनीष रायसिंह
सीरियल 'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर मनीष रायसिंह ने 30 जून को अपनी लेडी लव संगीता चौहान के साथ शादी की। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में मुंबई के एक गुरुद्वारे में शादी कर ली थी, जिसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
आशुतोष कौशिक - अर्पिता तिवारी
'बिग बॉस 2' और 'रोडीज' के विनर आशुतोष कौशिक ने भी अपनी मंगेतर अर्पिता तिवारी के साथ लॉकडाउन में ही शादी की। दोनों की शादी घर की छत पर हुई और यह काफी चर्चा में भी रही।
काजल अग्रवाल
साउथ से बॉलीवुड तक की फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इस साल 30 अक्टूबर को गौतम कीचलू के साथ शादी की थी। इनकी शादी में भी परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
गौहर खान
बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी एक्ट्रेस गौहर खान इस साल के आखिरी में 25 दिसंबर को शादी करेंगी। वो अपने 11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी करेंगी। इनकी शादी में कोरोना महामारी और सरकारों को निर्देशों के अनुसार परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना महामारी को देखते हुए 50 लोगों के शामिल होने की परमिशन दी है।
आदित्य नारायण
बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की। उन्होंने अपनी मंदिर में अपनी शादी की थी। कोरोना महामारी के कारण एक्टर ने ज्यादा लोगों को इनवाइट नहीं किया था। इनकी शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।