- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 8 Latest Photos में देखें ये है मोहब्बतें की रूही ने कैसे किया नए घर में गृह प्रवेश
8 Latest Photos में देखें ये है मोहब्बतें की रूही ने कैसे किया नए घर में गृह प्रवेश
Ruhanika Dhawan New House Pics: पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में दिव्यांका त्रिपाठी की ऑनस्क्रीन बेटी रूही का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस रुहानिका धवन ने हाल ही में एक नया घर खरीदा है। 15 साल की रुहानिका ने बेहद कम उम्र में अपनी कमाई से नए साल पर मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है। हाल ही में रुहानिका ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया। इस मौके पर रुहानिका ने पहले भगवान की पूजा-अर्चना की और इसके बाद फैमिली के साथ गृह प्रवेश की सारी रस्में निभाईं।

रुहानिका ने गृह- प्रवेश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी फैमिली के साथ बैठकर पूजा करती नजर आ रही हैं। इस दौरान रुहानिका ने पीले रंग की ड्रेस पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
गृह प्रवेश की तस्वीरों के साथ रुहानिका ने प्यारा सा नोट भी लिखा है। इसमें उन्होंने कहा- मेरे अपनों के लिए, मेरे सपनों के लिए, मेरे आज के लिये, मेरे भविष्यं के लिये, मेरे हर अच्छे और कठिन समय के लिए में परमात्मा का धन्यवाद करती हूं। मैं सदा अपने ईश्वर, गुरु,पिता माता, पृथ्वी के आगे सिर झुकाती रहूं।
बता दें कि गृह प्रवेश के मौके पर रुहानिका के साथ उनकी मां ने भी यलो कलर की ड्रेस पहनी। घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर रुहानिका ने अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं।
गृह प्रवेश के मौके पर रखी गई पूजा से पहले पूरे घर को पीले और नारंगी रंग के गेंदे के फूलों से सजाया गया। इस मौके पर रुहानिका अपने कजिंस के साथ मस्ती-मजाक करते हुए तस्वीरें खिंचवाती नजर आईं।
रुहानिका की इन तस्वीरों पर उनके फैंस ने भी बधाइयां दी हैं। रुहानिका को टीवी इंडस्ट्री से अली गोनी, अभिषेक शर्मा, तस्नीम नेरूरकर और रेणुका सिंह ने शुभकामनाएं दीं। एक फैन ने लिखा- बांके बिहारी लाल जी की ऐसे ही कृपा बनी रहे।
रुहानिका धवन ने 1 जनवरी 2023 यानी नए साल के मौके पर अपने फैन्स को खुद बताया था कि उन्होंने एक नया घर खरीद लिया है। इस नए घर को लेने का क्रेडिट रुहानिका ने अपनी मां डॉली धवन को दिया है।
रुहानिका की मां डॉली के मुताबिक, हमारे लिए ये चीज रातोंरात नहीं हुई है। इस पूरे प्रॉसिजर में बहुत समय लगा है। घर में उसकी मां और बड़े होने के नाते मैंने रुहानिका के लिए सही फाइनेंशियल प्लानिंग की। मैंने पैसों को इन्वेस्ट किया, जिसके बदले हमें अच्छा रिटर्न मिला।
बता दें कि रुहानिका के घर खरीदने पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी मां को ताना मारते हुए कहा था कि वो चाइल्ड लेबर करा रही हैं। हालांकि, इस पर रुहानिका ने कहा था कि मुझ पर काम करने का कोई फैमिली प्रेशर नहीं होता है। मुझे मेरे माता-पिता को प्राउड होते देखना अच्छा लगता है।
ये भी देखें :
यामी गौतम संग रोमांस कर चुके अनुपमा के 'पति', 14 साल पहले इस सीरियल में दिखी थी Love Story
PHOTOS: जानें कितनी अमीर है अंबानी की होनेवाली बहू राधिका, तीसरे समधी के पास है इतने करोड़ की दौलत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।