- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- चहल ने होनेवाली पत्नी के बर्थडे पर लिखी दिल की बात, एक शख्स बोला- भाई मैच भी खेलते जा कभी
चहल ने होनेवाली पत्नी के बर्थडे पर लिखी दिल की बात, एक शख्स बोला- भाई मैच भी खेलते जा कभी
मुंबई। टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) 24 साल की हो गई हैं। 27 सितम्बर 1996 को यूएई में जन्मी धनश्री के बर्थडे पर चहल ने कुछ खास फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। बता दें कि होनेवाली पत्नी के जन्मदिन के मौके पर भले ही चहल उनके साथ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए धनश्री को विश किया है। हालांकि चहल के इस अंदाज पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

चहल ने अपनी होने वाली पत्नी के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे लव..तुम्हारे लिए यह खास दिन प्यार और खुशियों से भरा रहे। इसे खूब एन्जॉय करो...मैं हमेशा कहता हूं कि जिससे तुम खुश होती हो वही चीज मुझे भी खुशी देती है। आई लव यू। चहल ने अपनी पोस्ट के साथ केक और दिल का इमोजी भी बनाया है।
अपनी होनेवाली पत्नी को बर्थडे विश करने के इस अंदाज पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा, हैप्पीएस्ट बर्थडे भाभीजी।
वहीं एक और शख्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, भाभीजी के लिए कप दिला दे भाई इस साल। वहीं एक और शख्स ने कहा- दीदी, अगर भैया ने गिफ्ट पूछा तो प्लीज बोलना कि इस बार RCB को जितवा दो।
इतना ही नहीं, एक शख्स ने तो युजवेंद्र चहल की चुटकी लेते हुए कहा, भाई! मैच भी खेलते जा कभी। एक और शख्स ने कहा, वाह भइया! फुल लवबाजी।
बता दें कि इस समय यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बिजी हैं। चहल विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स टीम का हिस्सा हैं। चहल ने टीम को पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ मैच दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला था।
युजवेंद्र चहल और धनश्री ने 8 अगस्त को अचानक अपनी सगाई का ऐलान करते हुए फैन्स को सरप्राइज दिया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि दोनों ऐसा कुछ करने वाले हैं। चहल ने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी की फोटो शेयर की थी।
धनश्री की बात करें तो उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है, लेकिन पेशे से वह एक यूट्यूबर हैं अपने चैनल पर बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं साथ ही अक्सर डांस से जुड़ी वर्कशॉप भी आयोजित करती हैं। धनश्री के यूट्यूब फॉलोअर्स की संख्या भी कई लाखों में है। धनश्री के डांस वीडियोज के व्यूज भी लाखों में हैं। उनकी खुद की डांस कंपनी भी है।
एक इंटरव्यू के दौरान चहल ने बताया था कि वो अपनी होने वाली वाइफ धनाश्री वर्मा से लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान एक डांस क्लास में मिले थे। चहल ने डांस सीखने के लिए वर्चुअल डांस क्लास को ज्वॉइन किया था।
लॉकडाउन के दौरान चहल ने धनाश्री से कई डांस क्लासेज ली और उनकी ऑनलाइन वर्कशॉप का हिस्सा भी बनें। इस दौरान चहल ने धनाश्री के लिये अपना एक डांस वीडियो भी अपलोड किया था जिसमें वो 'स्लो मोशन' गाने पर डांस करते हुए नजर आए।
धनाश्री एक डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में काफी पॉपुलर हैं। वह मुंबई में डांस एकेडमी चलाती हैं। वह देश की सबसे प्रसिद्ध यूट्यूबर डांसर में से एक हैं। अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर धनाश्री ने खुद को डॉक्टर, कोरियोग्राफर, YouTuber और धनाश्री वर्मा कंपनी के संस्थापक के रूप में बताया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।