- Home
- States
- Chhattisgarh
- पूरी फैमिली को इस कुल्हाड़ी से काटकर पागलों की तरह दौड़ा युवक...और फिर ट्रक के आगे लगा दी जम्प
पूरी फैमिली को इस कुल्हाड़ी से काटकर पागलों की तरह दौड़ा युवक...और फिर ट्रक के आगे लगा दी जम्प
बिलासपुर, छत्तीसगढ़. जिले के मटियारी गांव में एक युवक ने अपने पूरे परिवार को कुल्हाड़ी से काटकर निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वो घर से भागकर गया और एक ट्रक के आगे कूद गया। इससे उसके चीथड़े उड़ गए। 5 लोगों की हत्या के बाद सुसाइड करने के इस मामले ने सबको चौंका दिया है। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2-3 बजे के बीच हुई। घटना का पता शुक्रवार सुबह आरोपी की सड़क पर पड़ी लाश देखने के बाद हुआ। कुछ लोग उसके घर पहुंचे,तो वहां 5 लाशें बिछी देखकर उनके होश उड़ गए। आरोपी ने ऐसा क्यों किया...इसका खुलासा नहीं हो सका है। इस घटना का चश्मदीद गवाह हत्यारे की बुआ का नाबालिग बेटा है। हत्यारे ने उसे घर से भगाकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। पढ़िए दिल दहलाने वाली घटना...

पुलिस के अनुसार, आरोपी रोशन सूर्यवंशी रात को नशे की हालत में घर लौटा था। उसके बुआ के नाबालिग लड़के ने बताया कि वो पंधी का रहने वाला है, लेकिन गुरुवार शाम को ही मटियारी आया था। खाना खाने के बाद सब सोने चले गए थे। रात 2-3 बजे जब उसकी आंख खुली, तो देखा कि रोशन खून से सनी कुल्हाड़ी लिए खड़ा था। रोशन ने उसे घर से बाहर भगा दिया और फिर सबसे छोटे भाई को भी मार डाला।
हत्यारा रोशन परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। उसने सबसे पहले 45 वर्षीय पिता रूपदास के सिर में कुल्हाड़ी से वार किए। इसके बाद मां संतोषी बाई को मार डाला। आरोपी ने इसके बाद अपने छोटे भाई 20 वर्षीय रोहित और बहन कुमारी कामिनी को मारा। सबसे आखिर में सबसे छोटे भाई 15 वर्षीय ऋषि को मारा।
इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद रोशन घर से भागा और एक ट्रक के आगे कूद गया।
सीपत थाने के थानेदार मानसिंह राठिका ने बताया कि आरोपी नशे का आदी था। लेकिन उसने ऐसा क्यों किया, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
घर में इस तरह बिछ गईं लाशें।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।