- Home
- States
- Chhattisgarh
- सोनू सूद ने फूट-फूटकर रोने वाली लड़की से किया वादा निभाया, गरीब की बेटी को दिया जिंदगी का सुनहरा मौका
सोनू सूद ने फूट-फूटकर रोने वाली लड़की से किया वादा निभाया, गरीब की बेटी को दिया जिंदगी का सुनहरा मौका
- FB
- TW
- Linkdin
सोनू सूद के ऑफर के बाद अंजली अब अपने परिवार के साथ विचार कर रहीं है कि वह कहां पर पढ़ने के लिए जाए। बता दें कि पंजाब की सिटी यूनिवर्सिटी और हरियाणा की बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट दोनों ही यहां के टॉप के संस्थान हैं। दरअसल, बीजापुर की रहने वाली अंजलि का घर पिछले महीने बारिश में जमींदोज हो गया था। इस बीच बांस की टोकरी में रखीं उसकी किताबें भी भींग गई थीं। यह देखकर अंजली फूट-फूटकर रो पड़ी थी। इसके बाद अंजलि का एक रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने ट्विटर के जरिए मदद का भरोसा दिलाया था।
आदिवासी गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजली के परिवार की हालत इतनी भी अच्छी नहीं थी कि वह दूसरी किताबें करीद सके। इसलिए वह फूट-फूटकर रोने लगी थी।
अंजली को अपनी पढ़ाई छूटती देखकर जैसे सदमा से बैठ गया था।
अंजली को रोते देखकर प्रशासन ने तत्काल उसे कुछ नई किताबें उपलब्ध कराई थीं।
अंजली की जब किताबें भीग गईं तो उसने उनको सूखने के लि धूप में रखा।
फूट-फूटकर रो रही थी छात्रा, सोनू सूद ने किया ट्वीट-'आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नई होंगी...घर भी नया होगा'